UN में भारत ने आतंकवाद पर फिर लगाई पाकिस्तान को लताड़, बताई कोरानाकाल की कारस्तानी
Advertisement
trendingNow1778592

UN में भारत ने आतंकवाद पर फिर लगाई पाकिस्तान को लताड़, बताई कोरानाकाल की कारस्तानी

संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के पहले मिशन के स्थायी सचिव आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने कहा, पाकिस्तान हमारे धार्मिक समुदायों के बीच भी विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहा है.

UN में भारत के स्थायी मिशन के सचिव आशीष शर्मा.

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र (UN)  में भारत के स्थाई मिशन के पहले सचिव आशीष शर्मा (Ashish Sharma) ने जातिवाद, नस्लवाद संबंधित असहिष्णुता के समकालीन रूपों पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) की असलियत एक बार फिर सबके सामने उजागर की है. स्थायी सचिव आशीष शर्मा ने कहा, 'जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया में ठहराव पैदा हो गया है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाते हुए सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) के समर्थन को बढ़ावा दिया है.'

  1. संयुक्त राष्ट्र में भारत की पाकिस्तान को तगड़ी लताड़

    मिशन के स्थाई सचिव ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को लगाई लताड़

    कोरोनाकाल के दौरान पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया

यह भी पढ़ें: PoK, गिलगित-बाल्टिस्तान को लेकर भारत के तेवर सख्त, पाकिस्तान को दी 2 बार चेतावनी

पाक की नापाक कोशिश
आशीष शर्मा ने आगे कहा, ‘हम पाकिस्तान से सांप्रदायिक हिंसा, भेदभाव और असहिष्णुता को खत्म करने का आह्वान करते हैं. साथ ही पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा की गई टिप्पणियों की भी निंदा करते हैं. पाकिस्तान हमारे धार्मिक समुदायों के बीच भी विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहा है. भारत में बहुलतावाद और सह-अस्तित्व की परंपरा रही है जहां सभी समुदाय एक लोकतांत्रिक ढांचे के तहत सद्भाव में रहते हैं.’

(INPUT: ANI)

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news