VIDEO: पहली हवाई यात्रा से पहले समझें टर्मिनल गेट से विमान प्रवेश तक की पूरी प्रक्रिया
topStories1hindi491547

VIDEO: पहली हवाई यात्रा से पहले समझें टर्मिनल गेट से विमान प्रवेश तक की पूरी प्रक्रिया

पहली बार हवाई यात्रा पर जाने वाले मुसाफिरों के मन की हिचक को दूर करने के लिए हमने एयरपोर्ट के टर्मिनल गेट से विमान में प्रवेश करने तक की प्रक्रिया का उल्‍लेख किया है. ZEE-DIGITAL की इस खास पेशकश में दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के डीआईजी श्रीकांत किशोर की जुबानी जानिए टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले, चेक-इन काउंटर, प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक और बोर्डिंग की प्रक्रिया में क्‍या-क्‍या होता है.

नई दिल्‍ली: पहली बार हवाई यात्रा पर जाने वाले मुसाफिरों के मन में एयरपोर्ट की प्रक्रियाओं को लेकर एक हिचक होती है. आपकी इस हिचक को दूर करने के लिए ZEE-DIGITAL आपको एयरपोर्ट पर टर्मिनल गेट में प्रवेश करने से लेकर विमान  में दाखिल होने तक की स‍भी प्रक्रियाओं के बाबत अवगत करा रहा है. 


लाइव टीवी

Trending news