Trending Photos
नई दिल्ली: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत ने पूरे देश को सदमे में ला दिया है. रक्षा क्षेत्र को नए आयाम देने वाले जनरल रावत का इस तरह असमय जाना बहुत बड़ी क्षति है. 2 दिन से श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है. उनके निधन ने देश के सुरक्षा तंत्र से जुड़े सबसे बड़े पद को खाली कर दिया है, जिसे शीघ्रता से भरने के लिए सरकार जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने वाली है. ऐसे में सवाल यह है कि देश का अगला सीडीएस कौन होगा?
वैसे तो इस पद के लिए 3 नाम सामने आ रहे हैं लेकिन इसमें सबसे ज्यादा संभावना आर्मी चीफ जनरल एम.एम.नरवणे के नाम पर सहमति बनने की लग रही है. अनुमान है कि अगले सीडीएस के तौर पर सरकार तीनों सेनाओं यानी कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के चीफ के नाम पर चर्चा कर सकती है. लिहाजा जनरल नरवणे के अलावा एयरफोर्स चीफ मार्शल वी.आर.चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल आर.हरि कुमार भी इस पद के उम्मीदवारों में शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CDS जनरल रावत के खिलाफ फेसबुक पोस्ट पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया अरेस्ट
VIDEO-
एक तरफ पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सैन्य टकराव चल रहा है, वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में सीडीएस के पद पर जल्द नियुक्ति करना बेहद जरूरी है. इसके लिए केंद्र सरकार इस पद के लिए तय किए गए सारे पैरामीटर्स के आधार पर जल्द ही प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए तीनों सेनाओं की सिफारिश के आधार पर पैनल बनाया जाएगा और जल्द ही नए सीडीएस के नाम का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि कुन्नूर हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (CCS) की आपात बैठक भी बुलाई थी.
जनरल रावत अगले सीडीएस की नियुक्ति के लिए पूरी प्रक्रिया शुरू कर चुके थे लेकिन उनके असामयिक निधन से यह काम अधूरा रह गया. उनका कार्यकाल मार्च 2023 में पूरा हो रहा था.