हरभजन सिंह ने शेयर किया लड़की की बेरहमी से पिटाई का वीडियो, जानें क्या है इसकी सच्चाई
Adivasi girl beaten video: वायरल हो रहे वीडियो में लड़की पर कुछ लोग डंडे और लात-घूसे से पीटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लड़की चीखती-चिल्लाती रहती है और आस-पास खड़े लोग तमाशबीन बने खड़े रहते हैं.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Feb 05, 2023, 11:38 AM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं, लोगों का कहना है कि ये दलित लड़की है जिसे लोगों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने नदी के पानी को अपवित्र किया था. वीडियो में भी लड़की नदी के किनारे कुछ लोगों से घिरी नजर आ रही है. इस वीडियो को पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी शेयर किया है और कार्रवाई की मांग की है.
लड़की पर कुछ लोग डंडे और लात-घूसे से पीटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लड़की चीखती-चिल्लाती रहती है और आस-पास खड़े लोग तमाशबीन बने खड़े रहते हैं. पीटने वाले लोग उसके बाल पकड़कर घसीटते हैं. वो उठकर बचने के लिए भागती है लेकिन पीटने वाले उसे पकड़ लेते हैं और भागने में विफल हो जाती है.
This is not done. Strict action should be taken towards these people .. such a shame .. https://t.co/HaASXkcq2T
हालांकि, वायरल हो रहा ये वीडियो न तो उत्तर प्रदेश का है और न हीं ये लड़की दलित है. 'इंडिया टुडे फैक्ट चेक' की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले का है और लड़की को फोन पर रिश्तेदार से बात करने आरोप में घर वाले ही उसकी पिटाई कर रहे हैं.
ये वीडियो जून 2021 का है. इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस अधिकारी विजय वस्कले ने बताया कि ये घटना 2021 का है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और उन्हें जेल भी भेजा गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.
पुलिस के मुताबिक, दो चचेरी बहनों के रिश्तेदारों से फोन पर बात करने को लेकर घर वाले नाराज हो गए थे और इसी बात पर उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई की. वायरल हो रहे वीडियो में उन्हीं दोनों लड़कियों में से एक नजर आ रही है.