आरएसएस के पूर्व नेता वेलिंगकर होंगे पणजी उपचुनाव में JSM के उम्मीदवार
trendingNow1521576

आरएसएस के पूर्व नेता वेलिंगकर होंगे पणजी उपचुनाव में JSM के उम्मीदवार

सुभाष वेलिंगकर ने पणजी विधानसभा उपचुनावों के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया.

आरएसएस के पूर्व नेता वेलिंगकर होंगे पणजी उपचुनाव में JSM के उम्मीदवार

पणजीः आरएसएस के पूर्व नेता सुभाष वेलिंगकर ने पणजी विधानसभा उपचुनावों के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया जहां 19 मई को चुनाव होने वाला है.

वेलिंगकर गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा नीत राज्य सरकार की आलोचना करने के कारण 2016 में गोवा आरएसएस प्रमुख पद से बर्खास्त किए जाने के बाद उन्होंने जीएसएम का गठन किया था.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पणजी उपचुनाव आवश्यक हो गया था.

वेलिंगकर का मुकाबला भाजपा के सिद्धार्थ कुनकोलिएनकर और कांग्रेस के अतानासियो मोनसेरेट से है.

जीएसएम ने 2017 का विधानसभा चुनाव शिवसेना और एमजीपी के साथ मिलकर लड़ा था लेकिन उसे कोई सीट हासिल नहीं हुई.

Trending news