Sharjeel Usmani के जहरीले बोल, 'सड़ चुका है हिंदू समाज'; BJP ने की कार्रवाई की मांग
topStories1hindi840619

Sharjeel Usmani के जहरीले बोल, 'सड़ चुका है हिंदू समाज'; BJP ने की कार्रवाई की मांग

AMU के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी (Sharjeel Usmani) का हिंदुओं के खिलाफ जहरीला भाषण सामने आया है. उसने यह भाषण इस साल 30 जनवरी को पुणे की यलगार परिषद में दिया था. शरजील उस्मानी के खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है. 

Sharjeel Usmani के जहरीले बोल, 'सड़ चुका है हिंदू समाज'; BJP ने की कार्रवाई की मांग

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी (Sharjeel Usmani) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. शर्जील उस्मानी ने यह भाषण इस साल 30 जनवरी पुणे की यलगार परिषद (Yalgar Parishad) में दिया था.  


लाइव टीवी

Trending news