तमिलनाडु: मालदीव के पूर्व उपराष्‍ट्रपति अहमद अदीब हिरासत में
Advertisement
trendingNow1557774

तमिलनाडु: मालदीव के पूर्व उपराष्‍ट्रपति अहमद अदीब हिरासत में

पोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि वह अवैध रूप से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे. विदेश मंत्रालय ने इन खबरों से संबंधित सवालों पर कहा, हम इन रिपोर्ट की सत्‍यता की जांच कर रहे हैं.

फोटो: एएनआई
फोटो: एएनआई

नई दिल्‍ली: मालदीव के पूर्व उपराष्‍ट्रपति अहमद अदीब को गुरुवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन पोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. पोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि वह अवैध रूप से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे. विदेश मंत्रालय ने इन खबरों से संबंधित सवालों पर कहा, हम इन रिपोर्ट की सत्‍यता की जांच कर रहे हैं.

अहमद अदीब की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं?

इनपुट :एएनआई

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;