Mumbai: पुलिस कमिश्नर के नाम पर कौन गिफ्ट मांग रहा था, सामने आई ये जानकारी
Fraud news mumbai: शहर के पुलिस कमिश्नर के नाम पर गिफ्ट मांगने की खबर आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल इस संदेश में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के कुल 10,000 कीमत के 20 ‘डिजिटल गिफ्ट कार्ड’ (Digital gift card) भेजने को कहा गया था.
Mumbai Police News: मुंबई में जूनियर पुलिस अधिकारियों समेत कई लोगों को फर्जी मैसेज भेजकर मुंबई शहर के वर्तमान पुलिस कमिश्नर (Mumbai Police Commissioner) के नाम पर तत्काल ‘डिजिटल गिफ्ट कार्ड’ भेजने की मांग करने के कई मामले लगातार सामने आए हैं. इस बीच मुंबई पुलिस के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. इस पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात जालसाज या जालसाजों ने व्हाट्सऐप पर मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर की तस्वीर को बतौर ‘डिस्प्ले पिक्चर’ (DP) लगाकर संदेश भेजे हैं.
10,000 रुपये वाले ‘डिजिटल गिफ्ट कार्ड’ की मांग
उन्होंने बताया कि इस संदेश में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के कुल 10,000 कीमत के 20 ‘डिजिटल गिफ्ट कार्ड’ भेजने को कहा गया है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने अपने अधिकारियों को धोखाधाड़ी भरे इस संदेश के जाल में नहीं फंसने को लेकर आगाह किया है. अपने आलाअधिकारी के नाम पर हो रही इस धोखाधड़ी की खबर मिलने के बाद पुलिस की साइबर सेल और अन्य टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.
पुलिस ने जारी की चेतावनी
गौरतलब है कि इससे पूर्व में एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक के नाम पर भी इसी तरह के फर्जी संदेश भेजे गए थे. सभी को जल्द से जल्द ये गिफ्ट एक निर्धारित जगह पर भेजने को कहा गया था. आपको बताते चलें कि इस चलन के तहत ‘गिफ्ट कार्ड’ अपने प्राप्तकर्ताओं को किसी निश्चित विक्रेता या फर्म से एक विशेष राशि की खरीदारी करने की इजाजत देते हैं, जिसने उन्हें जारी किया होता है.
(इनपुट: न्यूज़ एजेंसी भाषा के साथ)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर एक वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर