गृह राज्य मंत्री का चीन पर सीधा निशाना, बोले ITBP ने तोड़ दिया कुछ देशों का ये गुरूर
Advertisement
trendingNow1772355

गृह राज्य मंत्री का चीन पर सीधा निशाना, बोले ITBP ने तोड़ दिया कुछ देशों का ये गुरूर

गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने कहा कि 'दुश्मन कभी भी और कहीं भी सिर उठा सकता है. इसलिए हम हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. और आईटीबीपी देश की उसी रक्षा मुहिम का अहम हिस्सा है.'

ITBP स्थापना दिवस पर गृह राज्य मंत्री ने दुश्मन देशों को नसीहत देते हुए सख्त चेतावनी दी है....

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने बिना नाम लिए चीन को हद में रहने का संदेश दिया है. गलवान में घायल ड्रैगन अभी तक हार नहीं पचा पाया है, ऐसे में चीनी प्रोपेगेंडा के बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) ने कुछ देशों का यह भ्रम तोड़ दिया है कि उनके पास शक्तिशाली सेना है.'

  1. स्थापना दिवस पर चीन को खरी-खरी
  2. 'ITBP ने तोड़ दिया दुश्मनों का घमंड'
  3. गृह राज्य मंत्री के संबोधन में चेतावनी

स्थापना दिवस पर संबोधन
आपको बता दें कि रेड्डी ITBP के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में देश की इस फोर्स की तारीफ कर रहे थे. अपने अहम संबोधन में गृह राज्य मंत्री ने ये भी कहा कि भारत, वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन पर विश्वास रखता है. देश की संस्कृति हमें शास्त्र और अस्त्र दोनों की पूजा करना सिखाती है.

ये भी देखिए- ताल ठोक के (स्पेशल एडिशन) : बेटियों से रेप की घटना पर कांग्रेस का 'दोहरा चरित्र' क्यों?

इसलिए भारत माता की सेवा के साथ देशवासियों की सुरक्षा के लिए ही जीवन व्यतीत करना भारतीय संस्कारों का हिस्सा रहा है. 

 

गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने कहा कि 'दुश्मन कभी भी और कहीं भी सिर उठा सकता है. इसलिए हम हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. और आईटीबीपी देश की उसी रक्षा मुहिम का अहम हिस्सा है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news