नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में 15-16 जून की रात को भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में मारे गए चीन के सैनिकों के कब्र की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. झड़प में करीब 50 सैनिक मारे गए थे. हालांकि, चीन ने अब तक मारे गए सैनिकों की संख्या नहीं बताई.  
पहली बार चीनी सैनिकों के कब्र की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्‍वीरों में एक स्‍मारक दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल: 


 


 




LAC पर भारत-चीन सेना के बीच फिर से झड़प
लद्दाख के पैंगोंग में भारत-चीन सेना के बीच फिर से झड़प हुई है. 29-30 अगस्त की रात लद्दाख के पैंगोंग में चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. भारतीय सेना ने झड़प के दौरान करारा जवाब दिया. पैंगोंग में झड़प के बाद भारत-चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक जारी है. यह बैठक चुशूल में हो रही है. 


पैंगोंग में झड़प पर भारतीय सेना ने जारी किया बयान
पैंगोंग में झड़प पर भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा, "चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति बदलने की कोशिश की. 29-30 अगस्त की रात पैंगोंग में अतिक्रमण की कोशिश की और पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे पर अतिक्रमण की कोशिश की. चीन ने सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर हुए समझौते को तोड़ा. भारतीय सेना ने चीन के अतिक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है." 


ये भी देखें-