नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज यानि रविवार का जन्म दिन है. इस मौके पर उनके दिल्ली स्थित समाधि वीर भूमि पर जाकर सोनिया गांधी समेत समस्त गांधी परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटी ने राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित भी यहां मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- 'पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर हम उन्हें और देश के लिए उनके योगदान को याद करते हैं'
On his birth anniversary, we remember former PM Shri Rajiv Gandhi & recall his contribution to the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 20, 2017
राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था. उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने पदभार संभाला और देश के छठवें प्रधानमंत्री बने. इस पद पर उन्होंने 1984 से 1989 तक अपनी सेवाएं दीं.
Delhi: Former President Pranab Mukherjee and Former Delhi CM Sheila Dikshit pay tribute to #RajivGandhi on his birth anniversary pic.twitter.com/KNaYwNfYzu
— ANI (@ANI) August 20, 2017
Delhi: Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra,Robert Vadra and daughter Miraya pay tribute to #RajivGandhi on his birth anniversary pic.twitter.com/HCApbRo9c4
— ANI (@ANI) August 20, 2017
Delhi: Sonia Gandhi pays tribute to #RajivGandhi on his birth anniversary pic.twitter.com/1HKZnqT8Dg
— ANI (@ANI) August 20, 2017
1991 में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीपेरुमबुदुर में राजीव गांधी के पैर छूने के बहाने धानु नाम की महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया था. इस हमले में राजीव गांधी के अलावा 14 और लोगों की जान चली गई थी.