Garden Galleria Murder: गार्डन गैलेरिया हत्याकांड का CCTV 'सबूत' आया सामने, ब्रजेश को पीटते दिखे बाउंसर
Advertisement

Garden Galleria Murder: गार्डन गैलेरिया हत्याकांड का CCTV 'सबूत' आया सामने, ब्रजेश को पीटते दिखे बाउंसर

Noida mall murder: नोएडा के गार्डन गैलेरिया हत्या मामले से जुड़ा CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं. इस मामले में अब तक पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Garden Galleria Murder: गार्डन गैलेरिया हत्याकांड का CCTV 'सबूत' आया सामने, ब्रजेश को पीटते दिखे बाउंसर

Noida mall murder: उत्तर प्रदेश के नोएडा के गार्डन गैलेरिया हत्या मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है. इस 3 मिनट 18 सेकेंड के वीडियो में मारपीट करते लोग दिखाई दे रहे हैं. गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमंस बार 25 अप्रैल की रात बृजेश राय की हत्या हुई थी. जानकारी के मुताबिक ब्रजेश द्वारा फोटो खींचने पर झगड़ा हुआ था. इस मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

घटना के दो वीडियो आए सामने

एक अन्य वीडियो में दिख रहा है की जो बहस चल रही है उसका वीडियो ब्रजेश बना रहा है. इसी दौरान पब का स्टाफ मोबाइल फोन मांगता है और मोबाइल छीनने की कोशिश करता है मोबाइल नही देने पर वो शख्स मारपीट शुरू कर देता है. 

ये भी पढ़ें- विकसित देशों के मुकाबले भारतीय करते हैं हफ्ते में 10 घंटे ज्यादा काम! रिसर्च में हुआ खुलासा

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले के सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि दो आरोपी फरार थे. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और कई लोगों से पूछताछ के बाद एक फरार आरोपी की पहचान खोड़ा कालोनी निवासी रोहित तंवर के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें- पटियाला मामले पर बड़ा खुलासा, पहले से कर थी रखी हिंसा की तैयारी; सामने आया वीडियो

अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि तंवर को शनिवार को एक गुप्ता सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर कट के पास गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी तवंर मॉल में बाउंसर का काम करता था. अधिकारी ने बताया कि नौवें आरोपी को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

LIVE TV

Trending news