गौतम गंभीर ने साधा निशाना, बोले- चुनाव से पहले फ्री बिजली-पानी, बाद में तुगलक की मनमानी
Advertisement

गौतम गंभीर ने साधा निशाना, बोले- चुनाव से पहले फ्री बिजली-पानी, बाद में तुगलक की मनमानी

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट में चुनाव के पहले और बाद का अंतर बताया है.

गौतम गंभीर.

नई दिल्ली:  देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सियासी पारा भी बढ़ रहा है. पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. गौतम गंभीर ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट में चुनाव के पहले और बाद का अंतर बताया है.

  1. गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
  2. ट्वीट में चुनाव से पहले और बाद का बताया अंतर
  3. गौतम गंभीर का ट्वीट वायरल

गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा- 'चुनाव से पहले मुफ्त बिजली और पानी, चुनाव के बाद तुगलक की मनमानी.' गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

गंभीर पहले भी साधते रहे हैं निशाना
हाल ही में गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने टीवी पर कहा था वह क्रेडिट की परवाह नहीं करते. यह ऑस्कर योग्य प्रदर्शन था. गंभीर ने आगे कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सुधरे हालात का क्रेडिट लेने के लिए हर घंटे ट्वीट किया.

ये भी पढ़ें: भूल से भी गोवा जाने की प्लानिंग न करें, राज्य में तीन दिन का Lockdown लागू

दिल्ली में कोरोना के मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 20 हजार के करीब पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़ने से अब तक कोरोना से 97,693 लोग ठीक भी हुए हैं. 

ये भी देखें-

Trending news