Trending Photos
पटना : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि पड़ोसी देश की नापाक हरकतों को अब ऐसा मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों से मदद की गुहार लगाता फिर रहा है।
उन्होंने यहां भाजपा कार्यकर्ता समागम में अपने संबोधन में पांच निर्दोष भारतीय नागरिकों की पाकिस्तानियों द्वारा हत्या किए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘बीएसएफ के महानिदेशक ने उन्हें बताया कि कांग्रेस शासनकाल में उन्हें आदेश दिया गया कि सीमा पार से बेशक गोली चले पर भारत के जवान गोली नहीं चलाएंगे। इसलिए बार-बार हम सफेद झंडा दिखाने का काम कर रहे हैं।’
राजनाथ ने कहा कि उसी समय उन्होंने निर्देश दिया कि अपनी ओर से गोली नहीं चलायी जानी चाहिए, लेकिन अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलती है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए और बीएसएफ ने उसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया। इसके बाद से पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के समक्ष ‘त्राहिमाम-त्राहिमाम’ करने लगा है। उन्होंने कहा कि भारत अब ‘कमजोर भारत’ नहीं रहा बल्कि यह ‘मजूबत भारत’ बन गया है।
उन्होंने कहा कि इस समागम में मौजूद भीड़ से उनका विश्वास पक्का हो गया है कि भाजपा को बिहार में अब दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है।