Rahul Gandhi को Fisheries Ministry की जानकारी नहीं? गिरिराज सिंह ने दिया ये जवाब
Advertisement
trendingNow1854557

Rahul Gandhi को Fisheries Ministry की जानकारी नहीं? गिरिराज सिंह ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केरल में कोल्लम के थांगस्सेरी समुद्र तट पर मछुआरों को संबोधित करते हुए कहा, किसानों के लिए दिल्ली में मंत्रालय है लेकिन आपके लिए मंत्रालय नहीं है. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. केंद्रीय मंत्री गिगिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.

'दिमागी दिवालियापन है'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'संसद में खुद फिशरी मंत्रालय (Fisheries Ministry) से सवाल पूछते हैं? जब जवाब में भ्रम फैलाने वाला अफीम नहीं मिलता है तब देश में घूम घूम कर भ्रम फैलाते हैं. यह दिमागी दिवालियापन है या सोची समझी साजिश? यह लोगों को सोचना है.' केंद्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट नें लिखा है, 'साहेबजादे और उनके सिपहसालार मोदी जी के हाथों लगातार हार से अस्तित्वहीन और मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. उन्हें कोई नया आइडिया नहीं मिल रहा, सिद्धांत विहीन कांग्रेस अब झूठ और अराजकता पर टिकी है. उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम कहीं भी विभाजन और विघटन की राजनीति को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.'

 

 

यह भी पढ़ें: 'दक्षिण बनाम उत्तर' पर घिरे Rahul Gandhi, Smriti Irani ने बताया- एहसान फरामोश

क्या कहा है राहुल गांधी ने 

केरल में कोल्लम के थांगस्सेरी समुद्र तट पर मछुआरों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'जैसे किसान जमीन पर खेती करते हैं वैसे ही आप समुद्र में करते हैं. किसान के लिए दिल्ली में मंत्रालय है लेकिन आपके लिए मंत्रालय नहीं है. आपके लिए दिल्ली में कोई नहीं बोलेगा इसलिए मैं पहले दिल्ली में मछुआरों के लिए मंत्रालय समर्पित करूंगा.' इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हर एक दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. सरकार ट्रोलर्स का निर्माण कर रही है जो मछुआरों के जीवन को नष्ट कर देंगे. सरकार के तीन नए कृषि बिल (New Farm law) कृषि क्षेत्र को नष्ट कर देंगे. 

Video-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news