Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. केंद्रीय मंत्री गिगिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'संसद में खुद फिशरी मंत्रालय (Fisheries Ministry) से सवाल पूछते हैं? जब जवाब में भ्रम फैलाने वाला अफीम नहीं मिलता है तब देश में घूम घूम कर भ्रम फैलाते हैं. यह दिमागी दिवालियापन है या सोची समझी साजिश? यह लोगों को सोचना है.' केंद्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट नें लिखा है, 'साहेबजादे और उनके सिपहसालार मोदी जी के हाथों लगातार हार से अस्तित्वहीन और मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. उन्हें कोई नया आइडिया नहीं मिल रहा, सिद्धांत विहीन कांग्रेस अब झूठ और अराजकता पर टिकी है. उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम कहीं भी विभाजन और विघटन की राजनीति को कोई बर्दाश्त नहीं करेगा.'
संसद में खुद फ़िशरी मंत्रालय से सवाल पूछते हैं ? जब जवाब में भ्रम फैलाने वाला अफ़ीम नहीं मिलता है तब देश में घूम घूम कर भ्रम फैलाते हैं।
यह दिमाग़ी दिवालियापन है या सोची समझी साज़िश?
यह लोगों को सोचना है। pic.twitter.com/vXQgXAtH3d— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 24, 2021
केरल में कोल्लम के थांगस्सेरी समुद्र तट पर मछुआरों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'जैसे किसान जमीन पर खेती करते हैं वैसे ही आप समुद्र में करते हैं. किसान के लिए दिल्ली में मंत्रालय है लेकिन आपके लिए मंत्रालय नहीं है. आपके लिए दिल्ली में कोई नहीं बोलेगा इसलिए मैं पहले दिल्ली में मछुआरों के लिए मंत्रालय समर्पित करूंगा.' इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हर एक दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. सरकार ट्रोलर्स का निर्माण कर रही है जो मछुआरों के जीवन को नष्ट कर देंगे. सरकार के तीन नए कृषि बिल (New Farm law) कृषि क्षेत्र को नष्ट कर देंगे.
Video-