केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'भगवान राम की पहचान हमारे देश से जुड़ी है. इसलिए, मंदिर 200 फीसदी बनेगा'
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि दुनिया की कोई ताकत अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि इस देश की पहचान भगवान राम से जुड़ी हुई है और जो लोग उन्हें धर्म के चश्मे से देखते हैं वह राष्ट्र के साथ अन्याय कर रहे हैं.
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'भगवान राम की पहचान हमारे देश से जुड़ी है. इसलिए, मंदिर 200 फीसदी बनेगा, चाहे वे (संत) 21 फरवरी को कूच करें या किसी और तारीख को. दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती.'
धर्मगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिये 21 फरवरी को अयोध्या में एक कार्यक्रम किया जाएगा, भले ही वहां इकट्ठा हुए लोगों को 'गोलियों का सामना' करना पड़े.
यह घोषणा केंद्र द्वारा उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल से सटी 'अतिरिक्त' जमीन उसके मूल भू-स्वामियों को वापस लौटाने के लिये एक याचिका दायर किये जाने के एक दिन बाद की गई थी.
(इनपुट - भाषा)