उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में डूबने से लड़की की मौत, दो अन्य लापता
Advertisement
trendingNow1529782

उत्तर प्रदेश में यमुना नदी में डूबने से लड़की की मौत, दो अन्य लापता

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 वर्षीय नगमा का शव बुधवार की शाम को नदी से निकाला गया.

एक अन्य घटना में, शामली जिले के पाथेड़ गांव में आमिर नामक 18 वर्षीय एक किशोर बुधवार को यमुना नदी में नहाते समय डूब गया.
एक अन्य घटना में, शामली जिले के पाथेड़ गांव में आमिर नामक 18 वर्षीय एक किशोर बुधवार को यमुना नदी में नहाते समय डूब गया.

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बिदोली के पास यमुना में नहाते समय एक लड़की की डूब जाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि और दो अन्य लोग लापता हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 वर्षीय नगमा का शव बुधवार की शाम को नदी से निकाला गया. जानकारी के अनुसार नगमा के साथ दो अन्य लड़की जिनका नाम गुल्लो (12) और अनिला (15)  है वो भी नगमा के साथ नदी में गई थी.

Jammu-Kashmir Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: ऊधमपुर और जम्‍मू में बीजेपी को मिली बढ़त, श्रीनगर से फारुख जीत की तरफ

पुलिस ने बताया कि नगमा का शव तो नदी से निकाला जा चुका है लेकिन गुल्लो और अनिला का अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि दोनों गायब हुई लड़कियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में ठीक प्रकार से कुछ नहीं कहा जा सकता कि दोनों लड़कियां कहां हैं और क्या वो भी नगमा के साथ नदीं में नहाने गईं थी या नहीं.

लोगों को बेहद पसंद आ रहा इस लड़की का अंदाज, इंटरनेट पर VIRAL हो रहा VIDEO

वहीं, एक अन्य घटना में, शामली जिले के पाथेड़ गांव में आमिर नामक 18 वर्षीय एक किशोर बुधवार को यमुना नदी में नहाते समय डूब गया. पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से आमिर का शव नदी से निकाल लिया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि आमिर की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है, पुलिस अभी इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या सच में आमिर की मौत नदी में डूबने से हुई है या फिर कहीं कोई और वजह तो नहीं.

(इनपुट भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;