मैट्रिक की परीक्षा देने गई छात्रा परीक्षा केंद्र से लापता, घंटों बाद भी नहीं पता चला
Advertisement
trendingNow11101123

मैट्रिक की परीक्षा देने गई छात्रा परीक्षा केंद्र से लापता, घंटों बाद भी नहीं पता चला

दो बहनें मैट्रिक की परीक्षा देने गईं. जब एग्जाम खत्म हुआ तो एक बहन तो परिजनों के पास पहुंच गई लेकिन दूसरी गायब हो गई. जब घंटों तक छात्रा नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई.

Representative image

अमित सिंह/सीवान: बिहार के सीवान में मैट्रिक की परीक्षा देने गई छात्रा परीक्षा केंद्र से घंटों से लापता है जिसको लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के डायट में बने परीक्षा केंद्र का है. इस मामले में पुलिस सभी जगह छापेमारी कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर छात्रा कहां चली गई. 

  1. दो बहनें दे रही थीं मैट्रिक परीक्षा 
  2. एग्जाम खत्म होने के बाद एक बहन हो गई गायब 
  3. परिजनों को रो-रोकर हाल हुआ बुरा 

परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में दी मैट्रिक परीक्षा 

बताया जा रहा है कि आंदर बाजार निवासी ललन चौधरी की 17 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी और 15 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी दोनों ने एक ही परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में मैट्रिक की परीक्षा दी. 

यह भी पढ़ें:  16 साल के दो स्टूडेंट को मैथ्स टीचर इस काम के लिए ले गई होटल, एक साल की हुई जेल

एग्जाम खत्म लेकिन बड़ी बहन गायब 

परीक्षा समाप्त होने के बाद छोटी बहन अंजली कुमारी परीक्षा केंद्र के बाहर अपने परिजनों के पास पहुंच गई. वहीं घंटो बीत जाने के बाद भी बड़ी बहन अंजली कुमारी का पता नहीं चला. काफी कोशिश के बाद भी छात्रा का कोई अता-पता नहीं चलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

परीक्षा केंद्र पर खड़े होकर अपनी बेटी का इंतजार कर रहे परिजन 

छात्रा के पिता ने महादेवा ओपी थाना में आवेदन देकर अपने बेटी को खोज लाने की गुहार लगाई है. लाचार पिता और परिजन परीक्षा केंद्र पर खड़े होकर अपने बेटी का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news