Wedding Drama: प्रेमी की शादी में पहुंची युवती ने काटा जमकर बवाल, छोटे भाई काे बनाना पड़ा दूल्हा
topStories1hindi1545943

Wedding Drama: प्रेमी की शादी में पहुंची युवती ने काटा जमकर बवाल, छोटे भाई काे बनाना पड़ा दूल्हा

Wedding In Sambhal: युवती ने दूल्हे पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में युवक ने उससे प्रेम विवाह किया और कई सालों से साथ में रह रहा. घंटों चली पंचायत के बाद तय हुआ कि दूल्हे के छोटे भाई काे सेहरा पहनाया जाएगा.

Wedding Drama: प्रेमी की शादी में पहुंची युवती ने काटा जमकर बवाल, छोटे भाई काे बनाना पड़ा दूल्हा

Boyfriend Wedding Drama: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल से अलीगढ़ (Aligarh) को बारात जाने के लिए तैयार थी कि तभी दूल्हे की प्रेमिका वहां पहुंच गई. जिसके बाद उसने खुद के दूल्हे की प्रेमिका होने का दावा करते हुए जमकर हंगामा किया. यह देख लड़की वालों के होश उड़ गए. युवती ने दूल्हे पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में युवक ने उससे प्रेम विवाह किया है और कई सालों से साथ में रह रहा. जिसके बाद घर के बड़े लोग आगे आए और घंटों चली पंचायत के बाद तय हुआ कि दूल्हे के छोटे भाई काे सेहरा पहनाया जाएगा. तब बारात अलीगढ़ रवाना हाेगी. फिर जाकर युवती शांत हो सकी.


लाइव टीवी

Trending news