पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- नेहरू चाहते तो कुछ घंटों में आजाद हो सकता था गोवा
Advertisement
trendingNow11094224

पीएम मोदी का कांग्रेस पर प्रहार, कहा- नेहरू चाहते तो कुछ घंटों में आजाद हो सकता था गोवा

देश के 5 राज्यों में चल रहे असेंबली चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. गोवा में एक जनसभा (Goa Assembly Election 2022) करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने कांग्रेस पर कई निशाने साधे. 

गोवा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी

पणजी: देश के 5 राज्यों में चल रहे असेंबली चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को कांग्रेस पर फिर बड़ा हमला बोला.

  1. 'नेहरू चाहते तो गोवा कुछ घंटे में हो सकता था आजाद'
  2. 'गोवा को अपना दुश्मन मानती रही है कांग्रेस'
  3. 'कई तथ्यों को लोगों से छिपाकर रखा गया'

'नेहरू चाहते तो गोवा कुछ घंटे में हो सकता था आजाद'

गोवा में एक जनसभा (Goa Assembly Election 2022) को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते, तो गोवा को 1947 में देश की आजादी के साथ ही कुछ घंटों में मुक्त करवा सकते थे. लेकिन राज्य को पुर्तगाली शासन से मुक्त होने में 15 साल लग गए. 

'गोवा को अपना दुश्मन मानती रही है कांग्रेस'

राज्य में 14 फरवरी को होने वाले असेंबली चुनाव से पहले मापुसा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस गोवा को अपना ‘दुश्मन’ मानती रही है और वही व्यवहार अब भी जारी है. जिसे पार्टी द्वारा राज्य पर लगातार थोपी गई राजनीतिक अस्थिरता के माध्यम से देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस ने गोवा (Goa) के युवाओं की राजनीतिक संस्कृति, आकांक्षाओं को कभी नहीं समझा. उनके मन में हमेशा गोवा के प्रति शत्रुता की भावना रही है.' 

'कई तथ्यों को लोगों से छिपाकर रखा गया'

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि कई ऐतिहासिक तथ्य हैं, जिन्हें लोगों से छिपाकर रखा जाता है. उन्होंने कहा, 'दो-तीन दिन पहले मैंने संसद में बात की थी और देश को सच बताया था कि कैसे कांग्रेस ने गोवा के मुक्ति आंदोलन को तबाह कर दिया.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'बहुत से लोग नहीं जानते कि गोवा भारत की आजादी के 15 साल बाद आजाद हुआ था. आजादी के बाद भारत के पास सेना के रूप में एक ताकत थी, एक मजबूत नौसेना थी. गोवा (Goa) की गोवा की मुक्ति का काम कुछ घंटों में हो सकता था, लेकिन कांग्रेस ने 15 साल तक कुछ नहीं किया.19 दिसंबर 1961 को मुक्त कराए गए गोवा को 1987 में राज्य का दर्जा मिला.' 

'सत्याग्रहियों को बचाने के लिए नहीं आई कांग्रेस'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गोवा को तब छोड़ दिया जब लोग इसकी मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे थे और सत्याग्रहियों को गोलियों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस सरकार उनके बचाव के लिये नहीं आई.' 

ये भी पढ़ें- VIDEO: हिजाब पर बोलते हुए रो पड़ीं Shazia Ilmi, बताया घर में लड़कियों का कैसे होता है उत्पीड़न

 

'गोवा पर कांग्रेस के विचार नहीं बदले'

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने लाल किले से अपने भाषण में विशेष रूप से कहा था कि वे गोवा को आजाद कराने के लिए सेना नहीं भेजेंगे, उन्होंने उसके लोगों को असहाय छोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'क्या गोवा (Goa) के लिये यही तरीका है? गोवा के बारे में कांग्रेस के विचार पहले भी ऐसे थे और अब भी.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news