गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई के बीच दोस्ती टूटने की खबर तो कन्फर्म थी ही, अब उनके बीच खूनी जंग के आसार नजर आ रहे हैं. भारत से गद्दारी करने और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हाथ मिलाने के आरोपों से गोल्डी बराड़ बौखला उठा है.
Trending Photos
Gangster Lawrence Bishnoi vs Goldy Brar: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई के बीच दोस्ती टूटने की खबर तो कन्फर्म थी ही, अब उनके बीच खूनी जंग के आसार नजर आ रहे हैं. भारत से गद्दारी करने और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हाथ मिलाने के आरोपों से गोल्डी बराड़ बौखला उठा है. उनसे एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये आगाह किया है कि ये वक्त बताएगा कि कौन देशभक्त है और कौन गद्दार. दरअसल, कुछ अपुष्ट खबरों में दावा किया गया था कि लॉरेंस विश्नोई गैंग भारत के खिलाफ साजिश रच रहे कुछ दुश्मनों को निशाना बनाया है. उसे देशभक्त गैंगस्टर तक कहा गया.
गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल से पंगा होने को लेकर भी अपनी बात रखी. कथित ऑडियो मैसेज में गोल्डी बराड़ ने कहा, लॉरेंस विश्नोई और उसके भाई अनमोल से अब उसका कोई लेनादेना नहीं है.खुद की पीठ थपथपाते हुए गोल्डी बराड़ ने कहा, हम मर्डर से कम की सोशल मीडिया पोस्ट डालते नहीं है, लेकिन राजस्थान में कारोबारी आशीष गुप्ता को हमने सबक सिखाया, उसके पैर में गोली मारी, हम उसके सिर पर भी गोली मार सकते थे, वो न माना तो अगली बार यही होगा. लेकिन इसमें अनमोल विश्नोई का नाम आया था, हम बता रहे हैं कि ये हमारे गैंग का काम था. विश्नोई अब हमारे साथ काम नहीं करता.
बिश्नोई से हमारा लेना-देना नहीं
गोल्डी बराड़ ने ऑडियो मैसेज में कहा, सोशल मीडिया पोस्ट पर हम मर्डर से कम की बात नहीं करते हैं. ये हमला गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा भाई ने मिलकर करा है, लेकिन सोशल मीडिया पर अनमोल बिश्नोई के नाम से दावा ठोंका जा रहा है. ये पोस्ट करने वाले जान लें, अनमोल बिश्नोई से अब हमारी अब बनती नहीं है, ये बात साफ कर लें तो बेहतर हैं. ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट डालने वालों को अंजाम भुगतना होगा.
'गोल्डी बराड़ गद्दार नहीं;
कनाडा में छिपे बैठे गोल्डी बराड़ ने साफ कहा कि हमारे दुश्मन ये झूठी खबरें फैला रहे हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और पाकिस्तान हमें फंड दे रहा है. बराड़ ने कहा कि राजस्थान के कई जिलों में ऐसा प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स और सरकारें ऐसी खबरें चलाने से पहले हमसे भी जान लें. बिना किसी साक्ष्य के किसी को देशभक्त या गद्दारी का तमगा देना ठीक नहीं है. मेरी आवाज सब पहचानते हैं.हम जो करते हैं वो खुलेआम करते हैं, किसी की पीठ में छूरा नहीं घोंपते. हम भी पंजाब के रहने वाले हैं.दुनिया जानती है कि हमने इतना सालों से ऐसा कोई काम नहीं किया.
बाकी वक्त तय करेगा कि कौन देशभक्त है और कौन देश से गद्दारी कर रहा है. हमारी रगों में भी हिन्दुस्तान का खून दौड़ रहा है. हम नमक हरामी नहीं कर सकते. हम जिससे दोस्ती या दुश्मनी करते हैं तो सीना ठोंक के करते हैं. सब भाइयों को राम-राम
जांच एजेंसियों ने हाल ही में दोनों गैंगस्टरों के गुर्गों से पूछताछ के आधार पर ये कन्फर्म किया है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग में अब दुश्मनी हो गई है. दोनों की राहें जुदा हो गई हैं. गोल्डी बराड़ और राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथ मिलकर काम कर रहा है. अमेरिका में हाल ही में पकड़े गए लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई की मदद न करने को लेकर दो गैंग में ठन गई है. यूपी,दिल्ली से लेकर पंजाब-हरियाणा और राजस्थान तक ये दोनों गैंगस्टर अपना गैंग मजबूत करने में जुट गए हैं. आशंका है कि बस एक चिंगारी की देर है और दोनों गैंग के बीच खूनी जंग छिड़ सकती है.