उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों के नतीजे, जीडीपी आंकड़ों पर बोले मोदी, चारों तरफ से अच्छे समाचार मिल रहे हैं
Advertisement

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों के नतीजे, जीडीपी आंकड़ों पर बोले मोदी, चारों तरफ से अच्छे समाचार मिल रहे हैं

गुजरात भाजपा की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अर्थशास्त्री होने का दावा करने वाले लोग सरकार के इन फैसलों के खिलाफ एक के बाद एक वक्तव्य जारी करते हुये प्रतिस्पर्धा में उतर आये.’’ 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

अहमदाबाद/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में भाजपा की भारी जीत और दूसरी तिमाही के बेहतर जीडीपी आंकड़ों से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा चारों तरफ से अच्छे समाचार मिल रहे हैं. विभिन्न पक्षों की आलोचना के बावजूद भारत पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है. विधानसभा चुनावों से पहले नमो एप पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री ने गुजरात में 7,500 महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने नोटबंदी और जीएसटी लागू किया तो कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि भारत अब खत्म है. उन्होंने कहा कि भारत अब अंधेरे रास्ते पर चल पड़ा है.’’ गुजरात भाजपा की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अर्थशास्त्री होने का दावा करने वाले लोग सरकार के इन फैसलों के खिलाफ एक के बाद एक वक्तव्य जारी करते हुये प्रतिस्पर्धा में उतर आये.’’

मोदी ने कहा, ‘‘तमाम तरह के शोर शराबे के बावजूद, भारत एक बार फिर से पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ चला है. कल ही यह घोषणा हुई कि हमारी जीडीपी में 6.3 प्रतिशत वृद्धि हुई है. हम इसका आनंद उठा ही रहे थे कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने कमाल कर दिखाया. हमें अब नियमित अंतराल के बाद अच्छी खबरें मिल रहीं हैं.’’ उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के जोरदार जीत का हवाला देते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परिणाम कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा, ‘‘योगी जी (योगी आदित्यनाथ) उत्तर प्रदेश के लोगों ने भाजपा को तीन चौथाई बहुमत दिया उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. राज्य चुनावों में यह जीत नोटबंदी के हमारे फैसले को लेकर किये गये नकारात्मक प्रचार के बीच मिली. इस बार भी कुछ लोगों ने जीएसटी को लेकर हो-हल्ला किया है.

उनका दावा है कि इन फैसलों कों लेकर भाजपा को कभी सत्ता नहीं मिल सकती है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘तीन तलाक के मुद्दे पर हमारा रुख हो या जीएसटी लागू करने का हमारा फैसला, देश के मतदाता देश की प्रगति और भलाई चाहते हैं. और जैसा कि हम जानते हैं उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे सर्दी बढ़ेगी उसकी ठंडी हवायें कुछ समय बाद गुजरात में भी महसूस होंगी. ये सर्द हवायें गुजरात पहुंच चुकीं हैं.’’ प्रधानमंत्री के कहने का तात्पर्य यह लगाया जा रहा है कि गुजरात के चुनावों में भी पार्टी बेहतर करेगी. मोदी ने हाल ही में देश के संबंध में मिली और अच्छी खबरों का भी जिक्र किया. कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत का दर्जे में भारी सुधार आने और अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी द्वारा भारत की रेटिंग बढ़ाये जाने के बारे में भी उन्होंने कहा.

Trending news