मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर विचार कर रही है सरकार
Advertisement

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर विचार कर रही है सरकार

 रेल मार्ग से पूर्वी भारत को पूर्वात्तर राज्यों से जोड़ने वाला मुगलसराय रेलवे का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन है. (file)

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार विचार कर रही है. 

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 'हमें मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने का प्रस्ताव मिला है, फिलहाल इस पर विचार किया जा रहा है.' उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बारे में पिछले महीने फैसला किया था. रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव पर निर्णायक कार्यवाही के पहले गृह मंत्रालय की मंजूरी जरूरी है.

पं. दीनदयाल उपाध्याय 11 फरवरी 1968 को रेल यात्रा के दौरान मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. रेल मार्ग से पूर्वी भारत को पूर्वात्तर राज्यों से जोड़ने वाला मुगलसराय रेलवे का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन है. यह देश का चौथा सबसे बिजी रेलवे जंक्शन है. राज्य सरकार ने इसका नाम बदलकर दीनदयाल नगर करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार के समने भेजा है.

Trending news