सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने वाले हो जाएं सावधान, सरकार ने किया बड़ा फैसला
Advertisement

सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने वाले हो जाएं सावधान, सरकार ने किया बड़ा फैसला

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है. इस बीच अल्कोहल वाले सैनिटाइजर पर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है. इस बीच अल्कोहल वाले सैनिटाइजर पर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. मंत्रालय ने सैनिटाइजर की दाम बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है. 

  1. सैनिटाइजर की दाम बढ़ोतरी पर रोक
  2.  30 जून 2020 तक सैनिटाइजर के दाम नहीं बढ़ेंगे
  3. कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

नियम के मुताबिक सैनिटाइजर के 5 मार्च 2020 को जो दाम थे, उसी दाम पर अब भी बाजार में बेचना होगा. 30 जून 2020 तक सैनिटाइजर के दाम नहीं बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना के हालात पर सरकार की पैनी नजर, जानिए बैठक में किया लिए गए बड़े फैसले?

कालाबाजारी और दाम बढ़ने की घटना के बाद मंत्रालय ने ये फैसला किया है. ये ऑर्डर अल्कोहल वाले सैनिटाइजर पर लागू होगा. सरकार ने अशैंशल कमोडिटी एक्ट के तहत ये रोक लगाई है. 

नियम के तहत सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने या उपलब्धता प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सरकार ने राज्यों से कहा कि सैनिटाइजर बनाने वालों को आबकारी का लायसेंस दें. सरकार ने यह भी कहा कि वह कीमत नहीं बढ़ने देगी और सैनिटाइजर को सस्ती दर पर उपलब्ध कराएगी. 

Trending news