गोवा में इस दिन होगा सरकार का गठन, राज्यपाल ने बुलाया विधान सभा का सत्र
Advertisement
trendingNow11123981

गोवा में इस दिन होगा सरकार का गठन, राज्यपाल ने बुलाया विधान सभा का सत्र

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (Governor PS Sreedharan Pillai) ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए 15 मार्च को नई विधान सभा बुलाने का आह्वान किया है. राजभवन की ओर से जारी पत्र में यह बात कही गई है.

गोवा में इस दिन होगा सरकार का गठन, राज्यपाल ने बुलाया विधान सभा का सत्र

पणजी: गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (Governor PS Sreedharan Pillai) ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए 15 मार्च को नई विधान सभा बुलाने का आह्वान किया है. राजभवन की ओर से जारी पत्र में यह बात कही गई है.

  1. गोवा में 15 मार्च को होगा सरकार का गठन
  2. राज्यपाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ के लिए बुलाया
  3. बहुमत से 1 सीट दूर भाजपा ने ठोंका सरकार बनाने का दावा

 

सीएम सावंत ने दिया इस्तीफा

बता दें कि बीते शनिवार को ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा था. इसके बाद संवैधानिक तौर पर नई सरकार का गठन होना है और राज्यपाल को विजयी दल को शपथ के लिए बुलाना है. 

यह भी पढ़ें: जीत के बाद केजरीवाल का रोड शो, बोले- I Love You Punjab, तुस्सी कमाल कर दित्ता

राज्य में पार्टी की जीत

बीते शनिवार ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पद से इस्तीफा दिया. सावंत की पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) हाल ही में आए चुनाव नतीजों में 40 सदस्यीय विधान सभा में 20 सीट जीतकर राज्य में अकेली सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी.

भाजपा ने ठोंका सरकार बनाने का दावा

राज्य में बीजेपी बहुमत से 1 सीट दूर रह गई. लेकिन 3 निर्दलीय और महाराष्‍ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 2 विधायकों के समर्थन से बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है. गोवा में पहली बार आम आदमी पार्टी के दो प्रत्‍याश‍ियों ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस (Congress) को 11 सीटों पर जीत मिली है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news