संसद में गतिरोध समाप्त करने को सरकार के प्रयास आगे नहीं बढ़ पाए
Advertisement

संसद में गतिरोध समाप्त करने को सरकार के प्रयास आगे नहीं बढ़ पाए

नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध को समाप्त करने का सरकार का प्रयास सफल होता नहीं दिख रहा है और इस संदर्भ में सरकार की विपक्षी दलों के साथ अनौपचारिक बैठक नहीं हो पाई।

संसद में गतिरोध समाप्त करने को सरकार के प्रयास आगे नहीं बढ़ पाए

नई दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में जारी गतिरोध को समाप्त करने का सरकार का प्रयास सफल होता नहीं दिख रहा है और इस संदर्भ में सरकार की विपक्षी दलों के साथ अनौपचारिक बैठक नहीं हो पाई।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन सर्वदलीय बैठक बुलाते हैं तब वे जायेंगे। खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता इस बारे में बैठेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसके बाद विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के कक्ष में बैठक की।

इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों के साथ एक अनौपचारिक बैठक बुलाई गई है और सरकार उनकी चिंताओं को सुनने को तैयार है। 

Trending news