दिल्ली को दबाव में रखने के लिए J&K के नेता चाहते हैं कि नौजवान मारे जाते रहें: राज्यपाल
topStories1hindi494578

दिल्ली को दबाव में रखने के लिए J&K के नेता चाहते हैं कि नौजवान मारे जाते रहें: राज्यपाल

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों को मारकर कोई समाधान नहीं तलाशा जा सकता. उन्होंने आतंकवादियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की. 

दिल्ली को दबाव में रखने के लिए J&K के नेता चाहते हैं कि नौजवान मारे जाते रहें: राज्यपाल

जौरियां (जम्मू): जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरूवार को यह कहकर एक बार फिर विवाद को जन्म दे दिया कि राज्य के राजनीतिक नेता चाहते हैं कि 'नौजवान मारे जाते रहें' ताकि दिल्ली को 'ब्लैकमेल' कर उसे 'दबाव में रखा जा सके.'  


लाइव टीवी

Trending news