श्रीनगर में आतंकियों ने दागा ग्रेनेड, निशाने पर थी CRPF पिकेट, लेकिन...
Advertisement

श्रीनगर में आतंकियों ने दागा ग्रेनेड, निशाने पर थी CRPF पिकेट, लेकिन...

एक चश्मदीद मोहम्मद इसाक ने कहा कि मैंने अपनी गाड़ी क्‍लीनिक के बाहर रखी थी. इतने में धमाका हुआ. मैं बाहर निकता तो मैंने अपनी गाड़ी छतिग्रस्‍त देखी. 

फाइल फोटो...

श्रीनगर : श्रीनगर (Srinagar) के डाउंटाउन इलाक़े के कावडरा इलाक़े में आतंकियों ने शनिवार दोपहर क़रीब 12 बजे एक ग्रेनेड हमला किया. यह ग्रेनेड इलाक़े में स्थित सीआरपीएफ पिकेट से कुछ दूरी पर फटा. पुलिस के मुताबिक, एक बाइक पर सवार दो आतंकियों ने कावडरा में स्थिति सीआरपीएफ पिकेट को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन निशाना चूका गया और ग्रेनेड पिकेट से कुछ दूरी पर फटा. इसमें एक स्‍थानीय नागरिक घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

एक चश्मदीद मोहम्मद इसाक ने कहा कि मैंने अपनी गाड़ी क्‍लीनिक के बाहर रखी थी. इतने में धमाका हुआ. मैं बाहर निकता तो मैंने अपनी गाड़ी छतिग्रस्‍त देखी. 

घटना के बाद तुरंत बाद सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा इस इलाक़े को घेरे में लेकर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकी घटनास्थल से फ़रार होने में सफल रहे. इस इलाक़े के सभी एंट्री और एक्ज़िट प्‍वाइंट्स पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी की जा रही है.

इस हमले से इशारा मिलता है कि आतंकी शहर में अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते हैं. दरअसल, सुरक्षाबलों की सख़्ती के कारण आतंकी के लिए कोई भी गतिविधि करना मुश्किल हो गया है.

श्रीनगर में यह हमला लगभग एक महीने बाद हुआ है. इससे पहले आतंकियों ने श्रीनगर के हरी सिंह हाई स्ट्रीट में ग्रेनेड दागा था, जिसमें क़रीब 22 स्‍थानीय नागरिक घायल हो गए थे. उसके बाद सुरक्षाबलों ने कड़ी चौकसी पूरे शहर में शुरू की थी.

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों की चौकसी इतनी बड़ी है कि बीती रात एक लश्कर के एक आतंकियों को उस वक्त गिरफ़्तार किया गया, जब वो एक अस्पताल में छिपा था और पुलिस ने उसकी पहचान निसार अहमद डार के तौर पर की है और कहा है कि वो श्रीनगर में किसी हमले के फ़िराक में था. पुलिस के मुताबिक़, उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

Trending news