कोरोना से जंग: मासूम बच्ची ने दान किया अपना पिगी बैंक, लोगों से की ये अपील
Advertisement

कोरोना से जंग: मासूम बच्ची ने दान किया अपना पिगी बैंक, लोगों से की ये अपील

 चार साल की पेरिस व्यास गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी में अपने माता-पिता के साथ रहती है. वह अपने पिगी बैंक में जमा किए हुए पैसे प्रधानमंत्री राहकोष में जमा कराना चाहती है. 

कोरोना से जंग: मासूम बच्ची ने दान किया अपना पिगी बैंक, लोगों से की ये अपील

भरत चूड़ासमा, भरूच: देश कोरोना संकट से गुजर रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें इससे निपटने के लिए कई कड़े फैसले ले रही हैं. कोरोना वायरस की इस माहमारी से लड़ने के लिए बड़े उद्योगपति और बॉलीवुड सितारों के साथ ही साथ आम जनता भी सरकार को आर्थिक मदद कर रही है. इस बीच एक चार साल की मासूम बच्ची ने अपने पिगी बैंक में जमा की गई राशि सरकार को दान देने का फैसला किया है.

चार साल की पेरिस व्यास गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी में अपने माता-पिता के साथ रहती है. वह अपने पिगी बैंक में जमा किए हुए पैसे प्रधानमंत्री राहकोष में जमा कराना चाहती है. 

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन- लोगों में पैनिक होना खतरनाक, यह कोरोना से अधिक जिंदगी तबाह कर सकता है: सुप्रीम कोर्ट

पेरिस व्यास के पिगी बैंक में कुल 11200 रुपये हैं जिसे वह सरकार को कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए और गरीबों की मदद करने के लिए दान करेगी. बच्ची से प्रेरित होकर उसके अन्य दोस्त भी अपने पिगी बैंक में जमा की गई राशि सरकार को दान करना चाहते हैं. 

पेरिस की दोस्त प्रिंसी ने लोगों से एतियात बरतने की अपील की है. नन्हीं प्रिंसी ने कहा कि मोदी दादा ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं. घर से बाहर जाएं तो सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें. लोगों से शारीरिक दुरी बना कर रखनी चाइए. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. किसी से भी मिलें तो नमस्ते करें. उसने कहा कि लोगों को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए. 

LIVE TV

Trending news