Gujarat cabinet expansion: गुजरात सरकार में लंबे समय से प्रतीक्षित मंत्रिमंडल फेरबदल हो गया है. मंत्रिमंडल में इतनी बड़ी सर्जरी सरकार के करीब तीन साल पूरे होने और राज्यव्यापी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले हुई है.
Trending Photos
)
Gujarat CM Bhupendra Patel new cabinet: गुजरात में आखिरकार राज्य सरकार का 'सरदार' छोड़कर कई सिपहसालार बदल गए हैं. इस कैबिनेट विस्तार में 6 दिग्गजों ने अपनी ताकत दिखाते हुए दमदार वापसी की है. नए कैबिनेट मंत्रियों की बात करें तो दक्षिण गुजरात से 5, मध्य गुजरात से 6 और सौराष्ट्र-कच्छ से 9 मंत्री बनाए गए हैं. इस तरह मंत्रियों की संख्या 26 हो गई है. शपथ ग्रहण के प्रमुख चेहरों की बात करें तो हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं अर्जुन मोढ़वाडिया, जीतू वाघाणी और रिवाबा जडेजा को भी जगह दी गई है.
बदलाव की वजह
पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी के हाईकमान को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में मौजूदा मंत्रियों का जमीनी फीडबैक खराब मिला है. कुछ मंत्री तो किसी की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतरे. छह पुराने चेहरों को नए मंत्रीमंडल में मौका दिया गया है. माना जा रहा है कि ये बड़ा बदलाव 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय और जातीय संतुलन दोनों का विशेष ध्यान रखा गया है. इस एक्सपेंशन में पाटीदार समाज को व्यापक जगह दी गई है.
2014 के लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी और उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद का चेहरा नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास मॉडल को देशभर में प्रमोट करके प्रचंड बहुमत के साथ पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार बनाई थी. गुजरात में नरेंद्र मोदी के बाद कई प्रयोग हुए. हालिया घटनाक्रम पर नजर डालें तो भूपेंद्र पटेल पहली बार सितंबर 2021 में सीएम बने थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को अचानक हटाकर उन्हें सीएम बनाया गया था. फिर विधानसभा चुनाव (2022) में जीत दर्ज करने के बाद उन्हें सीएम बनाया गया. पटेल की नई कैबिनेट में कुछ चेहरों की वापसी हो सकती है.