Gujarat Election 2022: कांग्रेस का लापता प्रत्‍याशी 2 घंटे बाद सुरक्षित मिला, अब BJP के उम्‍मीदवार ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11470686

Gujarat Election 2022: कांग्रेस का लापता प्रत्‍याशी 2 घंटे बाद सुरक्षित मिला, अब BJP के उम्‍मीदवार ने कही ये बात

Congress vs BJP: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दूसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप दांता से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक कांतिभाई खराड़ी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. 

दांता से कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कांतिभाई खराड़ी

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दांता से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक कांतिभाई खराड़ी करीब 2 घंटे तक लापता रहने के बाद सुरक्षित मिल गए हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारघी और उनके साथियों पर तालवार से हमला करने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने भी आरोप लगाया कि उनके ऊपर हमला हुआ है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक खराड़ी ने कहा, 'जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपने क्षेत्र में चुनाव के काम के चलते जा रहा था. मैंने देखा कि वहां माहौल गर्म था इसलिए मैंने भागने का फैसला किया, जब हमारी कार वापस आ रही थी तो कुछ कारों ने हमारा पीछा किया. बीजेपी उम्मीदवार (दांता निर्वाचन क्षेत्र से) लाटू पारघी और 2 अन्य लोग हथियार लेकर, तलवार लेकर आए थे. हमने सोचा कि हमें भाग जाना चाहिए, हम 10-15 किमी भागे और 2 घंटे तक हम जंगल में रहे.'

बीजेपी प्रत्याशी ने लगाया यह आरोप
दांता से बीजेपी प्रत्याशी लाटु पारधी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘मैं दांता बीजेपी कार्यालय से अपने घर जा रहा था कि छोटा बामोदरा के पास कांटी खराड़ी की कार ने सामने आकर मेरी कार को टक्कर मार दी.’ उन्होंने कहा, ‘ मैं यहां दो घंटे से थाने में खड़ा हूं और अपनी जान बचा रहा हूं क्योंकि उन्हें मुझे मारने के लिए लोग लाठी और तलवार लेकर आए,  लेकिन पुलिस ने मेरी शिकायत अभी तक नहीं ली है.’

राहुल गांधी ने किया था ये ट्वीट
बता दें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दूसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप खराड़ी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, कांतिभाई खराडी पर बीजेपी के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं. कांग्रेस ने चुनाव आयोग के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा. भाजपा सुन ले - न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे.'

fallback

बता दें गुजरात विधानभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीट हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news