गुजरात चुनाव : BJP ने जारी की पहली लिस्‍ट, जानिए किसे मिला कहां से टिकट
Advertisement

गुजरात चुनाव : BJP ने जारी की पहली लिस्‍ट, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

उप मुख्‍यमंत्री नितिनभाई पटेल को महेसाणा से टिकट दिया गया है, जबकि राज्य में पार्टी के प्रमुख जीतूभाई वघानी को भावनगर पश्चिम से अपना प्रत्याशी बनाया गया है.

भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. (सीएम विजय रुपाणी का फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली/अहमदाबाद : भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. पार्टी की तरफ से अपने 70 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को राजकोट पश्चिम से प्रत्याशी बनाया, जबकि उप मुख्‍यमंत्री नितिनभाई पटेल को महेसाणा से टिकट दिया गया है, जबकि राज्य में पार्टी के प्रमुख जीतूभाई वघानी को भावनगर पश्चिम से अपना प्रत्याशी बनाया गया है.

  1. पाटीदार समुदाय के नेताओं को भी टिकट दिए गए
  2. विजयभाई रुपाणी को राजकोट पश्चिम सेे टिकट
  3. नितिनभाई पटेल को महेसाणा से टिकट

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर पार्टी की तरफ से इन चुनावों में पाटीदार समुदाय के नेताओं को भी टिकट दिए गए हैं. पार्टी ने समुदाय के 15 नेताओं को टिकट दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस छोड़कर आए 5 नेताओं को भी भाजपा ने टिकट दिया है. इस लिस्‍ट में 49 मौजूदा विधायक हैं, जबकि 16 नए चेहरों को टिकट जारी किया गया है. इसके साथ ही इस सूची में 2 ओबीसी, 4 महिलाएं और 6 क्षत्रियों को टिकट जारी किया गया है.

बता दें कि राज्‍य की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. इसके तहत पहले चरण में 89 सीटों पर नौ दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा. दोनों चरणों के मतदान के बाद 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पढ़ें- पूरी लिस्‍ट

राजकोट पश्चिम- विजयभाई रुपाणी 

महेसाणा-  नितिनभाई पटेल 
भावनगर पश्चिम- जीतूभाई वाघाणी
अजार- वासणभाई अहीर
वाव- शंकरभाई चौधरी
थराद- परबतभाई पटेल
दीयोदर- केशाजी चौहाण
चणास्मा- दिलीपजी वीरज ठाकोर
खेरालु- भरतसिंह डाभी
हिमतनगर- राजेंद्रकुमार रणजीतसिंह चावड़ा
खेड़ब्रह्मा- रमीलाबेन बेचरभाई बारा
भिलोड़ा- पीसी बरंडा
मोडासा- भीखुसिंह चतुरसिंह परमार
दसक्रोइ- बाबुभाई जे पटेल
ढोलका- भूपेंद्रसिंह चुडासमा
लीमड़ी- किरीटसिंह राणा
वढवाण- धनजीभाई पटेल (मेकसन)
जसदण- भरतभाई बोघरा
जेतपुर- जयेशभाई रादडीया
जामनगर ग्रामीण- राघवजी भाई पटेल
जामनगर उत्‍तर- धर्मेंद्र सिंह मेरुभा (हकुभा)
जामजोधपुर- चिमनभाई सापरिया
खंभालिया- कालुभाई चावडा
द्वारका- पबुभा विरमभा माणेक
मांगरोल- भगवानजी भाई करगटीया
जुनागढ़- महेंद्रभाई मशरु
सोमनाथ- जशाभाई भाणाभाई बारड
तालाला- गोविंदभाई परमार
धारी- दिलीपभाई संघाणी
अमेरली- बावुकभाई उधाड़
राजुला- हीराभाई सोलंकी
महुवा- राघवजी भाई मकवाणा (आरसी)
भावनगर ग्रामीण- परशोतमभाई ओधवजीभाई सोलंकी
भावनगर पूर्व- विभाईवरीबेन दवे
गढड़ा- आत्‍मारामभाई परमार
उमरेठ- गोविंदभाई रईजीभाई परमार 
सोजीत्रा- विपुलभाई वीनूभाई पटेल
महेमदावाद- अर्जुनसिंह चौहाण
ठासरा- रामसिंह परमार 
बालासिनोर- मानसिंह चौहाण
गोधरा- सीके राउलजी
शहेरा- जेठाभाई आहि‍र
हालोल- जयद्रथ सिंह परमार
देवगढ़ बारीया- बचुभाई खाबड़
सावली- केतनभाई ईनामदार
जेतपुर- जयंतिभाई राठवा
वडोदरा सीटी- मनिषाबेन वकील
रावपुरा- राजेंद्रभाई त्रिवेदी
मांजलपुर- योगेशभाई पटेल
पादरा- दिनेशभाई पटेल (मामा)
करजण- सतीशभाई बालुभाई पटेल
नांदोद- शब्‍दशरणभाई तडवी
डेडियापाड़ा- मोतीभाई पी. वसावा
वागरा- अरुण सिंह राणा
झघड़िया- रवजीभाई वसादा
अंकलेश्वर- ईश्वर सिंह पटेल
ओलपाड़- मुकेशभाई पटेल
मांगरोल- गणपतभाई वेस्तभाई वसावा
वराछा रोड- कुमारभाई शिवाभाई कानाणी
लिंबायत- संगीताबेन राजेंद्रभाई पाटिल
मजुरा- हर्ष रमेशभाई संघवी
सूरत पश्चिम- पूर्णेशभाई ईश्वरलाल मोदी
बारडोली- ईश्वरभाई रमणभाई परमारट
निझर- कांतिभाई रेशमाभाई गामीत
डांग- विजयभाई पटेल
जलालपोर- रमेशभाई छोटूभाई पटेल
वांसदा- गणपतभाई उलुकभाई महाला
वलसाड- भरतभाई पटेल
पारडी- कनुभाई देसाई
उमरगाम- रमणभाई नानुभाई पाटकर

Trending news