गुजरात चुनाव: कपराडा सीट पर कांटे के मुकाबले में 170 वोटों से जीती कांग्रेस
Advertisement

गुजरात चुनाव: कपराडा सीट पर कांटे के मुकाबले में 170 वोटों से जीती कांग्रेस

इस सीट पर किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव नहीं लड़ा था. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीन अन्य पार्टियों ने भी अपना उम्मीदवार कपराडा के चुनावों में उतारा था. इस सीट पर कुल 5 उम्मीदवार थे.

कांग्रेस ने कपराडा विधानसभा सीट से जीतूभाई चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. राज्य की चर्चित सीटों में शुमार कपराडा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी जीतूभाई चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार मधुभाई राउत को 170 मतों से शिकस्त दी. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कपराडा विधानसभा सीट से जीतूभाई चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. जीतूभाई चौधरी कपरादा इलाके से ही पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक बने थे. यह सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के जीतू चौधरी ने भाजपा के प्रकाश पटेल को हराया था. गुजरात के वलसाड जिले के अंतर्गत आने वाली कपराडा विधानसभा क्षेत्र आदिवासी जनजातियों के लिए आरक्षित सीट है. 

  1. कपराडा सीट पर किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव नहीं लड़ा था.
  2. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीन अन्य पार्टियों ने भी अपना उम्मीदवार कपराडा के चुनावों में उतारा था.
  3. कपराडा सीट पर इस चुनाव में कुल 5 उम्मीदवार थे.

इस सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा रहा है. जीतूभाई चौधरी ने इलाके में काफी विकास कार्य कराए हैं जिस वजह से यहां के मतदाताओं में वे काफी पसंद किए जाते रहे हैं. इस बार कांग्रेसी उम्मीदवार जीतू चौधरी को बीजेपी के मधुभाई राउत टक्कर देने चुनावी मैदान में उतरे थे. मधुभाई कपराडा के ही रहने वाले हैं, उनकी उम्र 67 वर्ष है. इस सीट पर चुनावों के पहले चरण में मतदान हुआ था. कपराडा रहा में 83.91% मतदान हुआ था जो उस चरण में हुए सभी सीटों में दूसरे नंबर पर था. सबसे ज्यादा मतदान नर्मदा जिले के देदियापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र (आदिवासी सुरक्षित) में हुआ था, वहां 84.63 फीसदी मतदान हुआ था.

इस सीट पर किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव नहीं लड़ा था. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीन अन्य पार्टियों ने भी अपना उम्मीदवार कपराडा के चुनावों में उतारा था. इस सीट पर कुल 5 उम्मीदवार थे.

Trending news