गुजरात-हिमाचल चुनाव रिजल्ट पर अखिलेश यादव बोले- 'BJP चमत्कारी पार्टी है'
Advertisement

गुजरात-हिमाचल चुनाव रिजल्ट पर अखिलेश यादव बोले- 'BJP चमत्कारी पार्टी है'

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में वोटों की गिणती जारी है. इन दोनों राज्यों के रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि बीजेपी से ज्यादा चमत्कारी पार्टी कोई नहीं है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में वोटों की गिणती जारी है. इन दोनों राज्यों के रुझानों में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है. इस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि बीजेपी से ज्यादा चमत्कारी पार्टी कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनावों में जनता को मूल मुद्दों से भटकाना जानती है. अखिलेश ने कहा, 'मैं इन चुनावों से समझ पाया हूं कि बीजेपी के पास लोगों का ध्यान हटाने की ताकत है, वह जादूगरी हमें भी सिखनी होगी. जिस दिन कांग्रेस, सपा सहित दूसरी पार्टियां असली मुद्दों से ध्यान हटाना जान जाएगी, हमारे भी परिणाम आएंगे.'

  1. गुजरात और हिमाचल चुनाव में बीजेपी ने फिर दर्ज की जीत
  2. इस रिजल्ट पर अखिलेश यादव ने दिया बयान
  3. कहा, बीजेपी ने जनता को मूल मुद्दों से हटाकर जीत दर्ज की है

अखिलेश यादव ने कहा, 'सबसे पहले मैं जनता के फैसले का स्वागत करता हूं, हमें सोचना होगा कि नाराजगी को वोट में कैसे बदला जाए. हम राजनीतिक दलों को सोचना होगा.' उन्होंने कहा, 'जीतने वालों की ही हार होती है, हारने वाला अगली बार जीतेगा.' 

ये भी पढ़ें : ये लंदन रिटर्न कैंडिडेट पीएम मोदी के 'घर' में गई थी सेंध लगाने, बुरी तरह हारी

गुजरात में कांग्रेस की सीटें बढ़ने पर अखिलेश यादव ने कहा, 'पहली बार राहुल गांधी ने सामाजिक ताने बाने को बारीकी से देखा है. यह उनके लिए और कांग्रेस के लिए अच्छी बात है. कांग्रेस ने यूपी से ज्यादा अच्छा काम गुजरात में किया है.'

ये भी पढ़ें: Gujarat Elections : 5 कारण जिनसे गुजरात में BJP का किला अभेद्य है...

गुजरात चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुस्लिमों का मद्दा नहीं उठाए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि धारणा और धर्म से नहीं लड़ा जा सकता है. बीजेपी के लोग नफरत फैलाकर देश बनाना चाहते हैं. 
यूपी में कब्रिस्तान, श्मशान, रमजान, दिवाली की बात की थी. गुजरात में कपास और मूंगफली किसानों के दर्द को दबाने के लिए पाकिस्तान का मुद्दा ले आए. उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पत्नी भी नवरात्र का व्रत रखते हैं, लेकिन हम कभी किसी को बताते नहीं हैं. धर्म किसी के भी जीवन में निजी मामला होता है. बीजेपी को तकलीफ हो गई मैंने जब कृष्ण की मूर्ति बनवाई. मैं तो ये कहता हूं, बीजेपी ऐसी ही राजनीतिक कर रही है. अब दूसरों को भी ऐसी ही राजनीति करनी होगी.

Trending news