गुजरात: निकाय चुनाव के लिए इन 6 शहरों में रविवार को मतदान, 23 को मतगणना
Advertisement

गुजरात: निकाय चुनाव के लिए इन 6 शहरों में रविवार को मतदान, 23 को मतगणना

गुजरात (Gujarat) में निकाय चुनाव के तहत रविवार को छह बड़े शहरों में मतदान होगा जो कोविड-19 रोधी उपायों के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में निकाय चुनाव के तहत रविवार को छह बड़े शहरों में मतदान होगा जो कोविड-19 रोधी उपायों के बीच सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और राजकोट नगर निगम चुनाव को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के लिए एक परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है जो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय कर सकते हैं.

  1. गुजरात में रविवार को मतदान
  2. 6 शहरों में हो रहा निकाय चुनाव
  3. विजय रुपाणी भी कर सकते हैं मतदान

575 सीटों के लिए मतदान

अधिकारियों ने बताया कि कुल 575 सीटों के लिए मतदान होगा जिसके लिए 2,276 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से बीजेपी के 577, कांग्रेस के 566, आम आदमी पार्टी के 470, राकांपा के 91 और अन्य दलों से 353 तथा 228 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इस संबंध में एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि इन छह शहरों में मतदाताओं की कुल संख्या 1.14 करोड़ है जिनमें से 60.60 पुरुष और 54.06 लाख महिला मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि 11,121 चुनाव बूथ में से 2,255 संवेदनशील तथा 1,188 को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है. मतगणना 23 फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: T20 Series के लिए Team का ऐलान, Bhuvneshwar Kumar की वापसी, Ishan Kishan को मिली जगह

विजय रूपाणी भी कर सकते हैं मतदान

उन्होंने कहा कि इसके बाद 28 फरवरी को 31 जिला तथा 231 तालुका पंचायतों और 81 नगर निकायों के लिए चुनाव होगा. कोविड-19 से पीड़ित पाए गए रूपाणी को देर रात अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है और वह रविवार को अपने गृहनगर राजकोट में वोट डाल सकते हैं.

Trending news