Gujarat News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुजरात से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा पर पथराव कर दिया.
Trending Photos
Gujarat News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुजरात से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना गुजरात के मेहसाणा जिले में रविवार की शाम सामने आई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया. पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े.
भगवान राम की शोभा यात्रा पर पथराव
गुजरात के मेहसाणा जिले में रविवार को भगवान राम की शोभा यात्रा के दौरान पथराव किये जाने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर यह घटना खेरालु कस्बे में हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के तीन गोले दागने पड़े.
15 लोग हिरासत में
यादव ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर तलाशी अभियान के बाद 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. शोभा यात्रा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने आगे इस तरह की किसी भी घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रित कर लिया.’’
पुलिस ने बढ़ाई गश्त
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि पथराव में कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. यादव ने संवाददाताओं से कहा कि घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)