आम आदमी की तरह तेल भरवाने पहुंचे मंत्री, यूं पकड़ी घपलेबाजी; रातों रात पंप हुआ सील
Advertisement
trendingNow11023608

आम आदमी की तरह तेल भरवाने पहुंचे मंत्री, यूं पकड़ी घपलेबाजी; रातों रात पंप हुआ सील

Surat pump sealed for ‘cheating on quantity’: पेट्रोल पंप मालिकों की घपलेबाजी यानी घटतौली का शिकार गुजरात सरकार (Gujarat Government) के पेट्रोकेमिकल मंत्री मुकेश पटेल (Mukesh Patel) भी हो गए. मंत्रीजी ने कलेक्टर को फोन घुमाया और रातों-रात पंप को सील करा दिया.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर घटतौली करना पंप मालिक को महंगा पड़ गया. यहां पर वो हुआ जो किसी ने सोचा भी नहीं था. केंद्र सरकार के फैसले के बाद देश में जहां पेट्रोल-डीजल (Deisel Petrol Price) के रेट कम हुए हैं. इसके बावजूद कई जगह की जनता अब घटतौली यानी माप से कम तेल मिलने की शिकायत से परेशान है. जब ऐसी ही परेशानी का शिकार गुजरात सरकार के पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल (Minister Mukesh Patel) हुए तो उन्होंने रातों-रात उस पंप को ही सील (Petrol Pump Seizes) करवा दिया.

  1. गुजरात के सूरत का पेट्रोल पंप सील
  2. सूरत में पेट्रोलियम मंत्री की छापेमारी
  3. काफी समय से थी घटलौती की शिकायत

अपनी गाड़ी में तेल भराने गए थे पेट्रोलियम मंत्री

जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश के पेट्रोलियम मंत्री और ओलपाड से बीजेपी विधायक मुकेश पटेल, रविवार देर रात अपने निजी वाहन में पेट्रोल भरने के लिए अपने विधान सभा क्षेत्र स्थित नियारा पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. जिनके साथ ना तो पुलिस थी और ना ही कोई काफिला. क्योंकि वो औचक निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान जब पंप संचालक से डीजल भरने को कहा. तब उसने बताया कि पंप का मीटर बंद है, क्या ऐसे ही तेल भर दूं जब इसकी शिकायत मुकेश पटेल ने पंप के मैनेजर से की तो उसने अपने कर्मचारी का बचाव करते हुए कहा कि इसका मीटर पीछे लगा है.

ये भी पढ़ें- जिनपिंग आजीवन बने रह सकते हैं प्रेसिडेंट, भारत समेत पूरी दुनिया के लिए ऐसे हो सकता है खतरा

औचक निरीक्षण में पकड़ी गई चोरी

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पंप की चोरी को पकड़ते हुए राज्य के पेट्रोलियम मंत्री मुकेश पटेल ने बताया कि उनकी कार के टैंक में पहले से डीजल भरा था और पंप की चोरी पकड़ने के लिए ही उन्होंने टैंक में क्षमता से अधिक डीजल भरने को कहा और इस तरह पंप मालिक की चोरी पकड़ी गई.

ये भी पढ़ें- इन प्रदेशों में भारी बारिश और भयानक बाढ़ का खतरा, अगले 72 घंटे हो सकते हैं बेहद क्रिटिकल

रातों-रात पंप हुआ सील 

इस विजिट के दौरान मंत्री मुकेश पटेल ने सबसे पहले अपनी कार में 4 हजार रुपए का डीजल भरवाया. लेकिन पंप के मीटर में पैसा और तेल की मात्रा साफ नहीं दिखाई दे रही थी. इस पर उन्होंने पंप के कर्मचारी से जवाब मांगा तो वह ठीक से कुछ नहीं बता पाया. इसके बाद मंत्री ने इस घपले बाजी की जानाकरी कलेक्टर को फोन करके दी. फौरन आपूर्ति विभाग के अधिकारी पहुंचे और पंप को रात में ही सील कर दिया.

 

ये भी पढ़ें- क्या आपकी साली मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं? नवाब मलिक का समीर वानखेड़े से सवाल

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news