'दिनभर नाइटगाउन पहनने के लिए करता है मजबूर...', पति से तंग आकर थाने पहुंची महिला और फिर...
Advertisement
trendingNow12689456

'दिनभर नाइटगाउन पहनने के लिए करता है मजबूर...', पति से तंग आकर थाने पहुंची महिला और फिर...

Gujarat Domestic Abuse: गुजरात में एक शादीशुदा महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. महिला का आरोप है कि उसका पति उसे दिनभर नाइटगाउन पहनने के लिए मजबूर करता है. 

 

'दिनभर नाइटगाउन पहनने के लिए करता है मजबूर...', पति से तंग आकर थाने पहुंची महिला और फिर...

Gujarat Domestic Abuse: गुजरात में एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ उसके कपड़ों में पाबंदी लगाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. महिला का कहना है कि उसका पति और ससुरालवाले उसे दिनभर घर पर नाइटगाउन पहनने के लिए मजबूर करते रहते हैं. वहीं उसका विरोध करने पर उसका शोषण किया जाता है. 

ये भी पढ़ें- इंसानों से बड़ा सिर, ट्रक के टायर जितना मोटा शरीर... मिल गया धरती का सबसे एनाकोंडा; वैज्ञानिक भी चौंके

ससुरालवालों ने किया शोषण 
'TOI' की एक रिपोर्ट के मुताबिक 21 साल की महिला की साल 2023 में सऊदी अरब में शादी हुई थी. उसके बाद वह अपने सास-ससुर के साथ बापुनगर शिफ्ट हो गई थी. महिला की शिकायत के मुताबिक उसका पति पेशे से एक डॉक्टर है. शादी के कुछ समय बाद उसे शराब पीने की लत लग गई थी. उसके मना करने पर वह उसे भला-बूरा कहता था. महिला ने जब इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की तो उन्होंने समझने के बजाय अपने बेटे का साथ देकर महिला का शोषण करने लगे. 

नाइटगाउन पहनने के लिए किया मजबूर 
महिला ने बताया कि उसका पति उसे निर्देश देता था कि वह कब सोएगी और कब जागेगी. वह जब इसका विरोध करती थी तो वह गुस्से में आकर उसके साथ झगड़ा करने लगता था. महिला ने बताया कि उसका पति रोज सोने से पहले उससे पैर दबवाता था और उसे दिनभर नाइटगाउन पहनने के लिए कहता था. जब भी वह इसकी शिकायत पति के माता-पिता के साथ करती तो वह भी उसे परेशान करने लगते थे. 

ये भी पढ़ें- 'दोनों एक ही दिशा में जा रहे हैं', BJP नेता संग थरूर की सेल्फी ने बढ़ाई अटकलें, वायरल हो गई पोस्ट

देवर-पत्नी के खिलाफ दर्ज की शिकायत 
महिला ने अपने देवर और उसकी पत्नी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है. उसका कहना है कि ये दोनों लगातार उसमें खामियां ढूंढते रहते हैं और उसके पति को उसके खिलाफ भड़काते रहते हैं. स्थिति तब बिगड़ गई जब पिछले साल 2024 के मई में वे लोग फैमिली ट्रिप पर कश्मीर गए थे, जिसके बाद महिला अपने माता-पिता के घर चली गई. उसके पति ने सुधरने की कोई कोशिश नहीं की, जिसके बाद महिला ने पुलिस कंप्लेन दर्ज की.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;