गुजरात चुनाव: जामजोधपुर सीट पर हारे रुपाणी सरकार के कृषि मंत्री, कांग्रेस के खाते में गई सीट
Advertisement

गुजरात चुनाव: जामजोधपुर सीट पर हारे रुपाणी सरकार के कृषि मंत्री, कांग्रेस के खाते में गई सीट

सापरिया ने 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हरदस करशन खावा अहिर को 28191 वोटों से पटखनी दी थी. सापरिया कडवा पाटीदार समुदाय से हैं.

भाजपा के चिमन सापरिया (बाएं) और कांग्रेस के चिराग भाई कलारिया.

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. राज्य की चर्चित सीटों में शुमार जामजोधपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चिरागभाई कलारिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार चिमन सापरिया को 2518 मतों से शिकस्त दी. रूपाणी सरकार के कृषि एवं ऊर्जा मंत्री चिमन सापरिया जामनगर जिले की जामजोधपुर विधानसभा सीट से भाग्य आजमा रहे थे. सापरिया ने 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हरदस करशन खावा अहिर को 28191 वोटों से पटखनी दी थी. सापरिया कडवा पाटीदार समुदाय से हैं. यह सीट कड़वा पटेलों के दबदबे वाली है. गुजरात विधानसभा चुनाव के इतिहास में अब तक सबसे कम मार्जिन से हुई जीत में सौराष्ट्र की जामजोधपुर की सीट है.

  1. गुजरात में दो चरणों में 182 सीटों पर हुए चुनाव में 68.41 फीसदी मतदान हुआ. 
  2. 2012 के विधानसभा चुनाव में 71.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. 
  3. वर्ष 2012 में भाजपा ने 115 सीट जीती थीं. कांग्रेस को 61 सीटों पर जीत मिली थी.

इस सीट पर 2007 में हुए चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जाडेजा ब्रिजराजसिंह हिम्मतसिंह ने भाजपा के उम्मीदवार चिमनभाई शपरिया को 17 वोट से हराया था. चिमन सापरिया छठी बार मैदान में थे. उन्होंने 1995 में पहली बार अपना चुनाव लड़ा था. 1998, 2002 और 2012 के चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी. 2007 में वह महज 17 वोट से चुनाव हार गए थे. कांग्रेस की ओर से चिराग भाई कलारिया मैदान में थे.

गुजरात में दो चरणों में 182 सीटों पर हुए चुनाव में 68.41 फीसदी मतदान हुआ. 2012 के विधानसभा चुनाव में 71.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वर्ष 2012 में भाजपा ने 115 सीट जीती थीं. कांग्रेस को 61 सीटों पर जीत मिली थी.  

Trending news