मुंबई के व्यापारी ने सोमनाथ मंदिर को दान किया 40 किलोग्राम सोना
Advertisement

मुंबई के व्यापारी ने सोमनाथ मंदिर को दान किया 40 किलोग्राम सोना

मुंबई के एक उद्योगपति परिवार ने गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर को लगभग 40 किलोग्राम सोना दान किया है।

मुंबई के व्यापारी ने सोमनाथ मंदिर को दान किया 40 किलोग्राम सोना

वड़ोदरा : मुंबई के एक उद्योगपति परिवार ने गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर को लगभग 40 किलोग्राम सोना दान किया है।

सोमनाथ न्यास के सचिव प्रवीनभाई के. लहरी ने बताया कि हीरा व्यापारी दिलीपभाई लाखी ने आठ मई को मंदिर में पूजा के बाद 40.270 किलोग्राम सोना दान किया। लहरी ने बताया कि इसे लेकर यह परिवार पिछले तीन वर्षों में मंदिर को 100 किलोग्राम से ज्यादा सोना दान कर चुका है।

उन्होंने कहा कि 100 किलोग्राम सोने की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है और उसका इस्तेमाल मंदिर के विभिन्न भागों में हुआ है। दिसंबर 2012 में विशिनदास होलाराम और उनके पुत्र दिलीप लाखी ने सोमनाथ मंदिर को करीब 30 किलोग्राम वजनी सोने की थाल भेंट की थी।

Trending news