राम रहीम को स्पेशल जेल में रखा जाएगा, हरियाणा के कई शहरों की बिजली काटी गई
Advertisement

राम रहीम को स्पेशल जेल में रखा जाएगा, हरियाणा के कई शहरों की बिजली काटी गई

 कोर्ट के भीतर से ही राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया.राम रहीम को रोहतक पुलिस सेंटर में बनी स्पेशल जेल में रखा जाएगा. 

गुरमीत राम रहीम को अंबाला सेंट्रल जेल भेजा जा रहा है. (file)

नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है. सजा पर फैसला 28 अगस्त को होगा. कोर्ट के भीतर से ही राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया.राम रहीम को रोहतक पुलिस सेंटर में बनी स्पेशल जेल में रखा जाएगा. मीडिया की खबरों के मुताबिक उन्हें सेना जेल के लिए लेकर अदालत से निकली है.  वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के कई शहरों में बिजली काट दी गई है.

कोर्ट परिसर के बाहर राम रहीम के समर्थक हुए बेकाबू

बलात्कार मामले में फैसले के आते ही कोर्ट परिसर के बाहर मौजूद राम रहीम समर्थक उग्र हो गए हैं. उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस के आंसू गैस छोड़े गए हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक एक न्यूज चैनल की ओवी वैन पर भी हमला किया गया है. 

2002 में राम रहीम के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था

डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर 2002 में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था. राम रहीम सिंह द्वारा कथित तौर पर दो साध्वियों के यौन उत्पीड़न को लेकर अनाम चिट्ठियों के सामने आने के बाद अदालत ने यह निर्देश दिया था. डेरा प्रमुख ने इन आरोपों का खंडन किया है.

Trending news