Trending Photos
Akhilesh Yadav statement on Gyanvapi Masjid and Hinduism: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में बनी ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Masjid) में शिवलिंग प्रकट होने के बाद पूरे देश की निगाहें अदालती कार्यवाही पर लगी हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पूरी घटना का मजाक उड़ाते हुए हिंदू धर्म पर विवादित बयान दिया है. अपने इस बयान की वजह से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए हैं और लोग उनके ज्ञान पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान उनसे ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Masjid) परिसर में शिवलिंग प्रकट होने के बारे में सवाल पूछा गया. इस पर अखिलेश यादव ने हिंदू धर्म का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'हमारे हिंदू धर्म में यह है कि पीपल के पेड़ के नीचे कहीं पर भी पत्थर रख दो. उस पर लाल झंडा लगा दो तो वह मंदिर बन जाता है.'
हमारे हिंदू धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, अयोध्या pic.twitter.com/nt4GYgaNfu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2022
अखिलेश यादव यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर पर आंदोलन पर भी निशाना साधा और कहा, 'एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थीं. बीजेपी कुछ भी कर सकती है और कुछ भी करा सकती है. इसका कुछ भी भरोसा नहीं है.'
सपा प्रमुख ने माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ चल रहे बुलडोजर अभियान को मुसलमानों के खिलाफ बताया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, 'बुलडोजर कार्रवाई केवल डराने के लिए है. ये बुलडोजर केवल धर्म, जाति और हमारे मुसलमान भाईयों को डराने के लिए है. बुलडोज़र कार्रवाई बड़े लोगों के लिए नहीं है.'
अखिलेश यादव ने इससे पहले भी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने मंगलवार को कहा था कि जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मसले उठाए जा रहे हैं. एसपी चीफ के मुताबिक, 'आज तेल और खाद्य सामान महंगे हो चुके हैं और बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के पास को जवाब नहीं है. असल में बीजेपी के पास ऐसा पूरा नफरत वाला कैलेंडर है, जिन्हें वह चुनाव आने तक लगातार उठाती रहेगी.'
ये भी पढ़ें- Gyanvapi row: ज्ञानवापी विवाद पर अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, BJP पर लगाए ये आरोप
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ये विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, पिता ने अयोध्या के कारसेवकों पर गोली चलवाई थी. वहीं अब बेटा हिंदू धर्म का मजाक उड़ा रहा है. इन्हें सनातनी कहलाने का कोई हक नहीं है. एक यूजर ने कहा कि अखिलेश यादव एक बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्हें बिना सोचे-समझे इस तरह का विवादित बयान नहीं देना चाहिए. वहीं एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश और सपा का हिंदू विरोध खुलकर सामने आ चुका है. अब हिंदुओं को समझ जाना चाहिए कि उनके मन में हिंदू धर्म के प्रति कितनी नफरत भरी हुई है.
LIVE TV