नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस से राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान दोनों देशों ने कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर भी चर्चा की. खुद पीएम मोदी ने दोनों नेताओं की बातचीत के बारे में जानकारी दी.


पीएम मोदी ने दी बातचीत की जानकारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पुतिन से बातचीत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'आज मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से मेरी बातचीत हुई. हम दोनों ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर चर्चा की. मैंने उन्हें कोरोना से लड़ाई में रूस की तरफ से मिली मदद और सहयोग के लिए धन्यवाद भी कहा है. इस बीच हमने दोनों देशों के सहयोग खासकर अंतरिक्ष और रिन्यूवेबल एनर्जी सेक्टर जिसमें हाइड्रोजन इकोनॉमी भी शामिल है, पर चर्चा की.'





उन्होंने आगे लिखा, 'स्पूतनिक-वी कोरोना वैक्सीन महामारी से निपटने में मानवता की मदद करेगा. इस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और मैं, हम दोनों ने दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच 2+2 बातचीत शुरू करने पर भी सहमति जताई है.'


ये भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट ने घटाई कोरोना वैक्सीन की कीमत, अदार पूनावाला ने की नए दाम की घोषणा