डॉक्टर ने किया हेयर ट्रीटमेंट, 65 लोगों ने सिर में लगाया तेल... पहुंच गए अस्पताल!
Advertisement
trendingNow12686009

डॉक्टर ने किया हेयर ट्रीटमेंट, 65 लोगों ने सिर में लगाया तेल... पहुंच गए अस्पताल!

Eye Infection: एक फ्री हेयर ट्रीटमेंट कैंप के बाद 65 लोगों को आंखों में जलन और संक्रमण की शिकायत हुई. स्थानीय सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि इन सभी मरीजों का अस्पताल के ओपीडी में इलाज किया गया.

डॉक्टर ने किया हेयर ट्रीटमेंट, 65 लोगों ने सिर में लगाया तेल... पहुंच गए अस्पताल!

Hair Treatment Camp: आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है जो हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर रही है. भागदौड़ भरी जिंदगी असंतुलित खानपान तनाव और बढ़ते प्रदूषण के कारण बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. विटामिन और मिनरल्स की कमी हार्मोनल बदलाव और अनियमित जीवनशैली भी इसके पीछे बड़े कारण हो सकते हैं. हालांकि सही देखभाल संतुलित आहार और जरूरत पड़ने पर सही दवाइयों से इस समस्या को काफी हद तक रोका जा सकता है. लेकिन कई बार लोग बिना विशेषज्ञ की सलाह लिए घरेलू नुस्खों या किसी भी अनजान उत्पाद का इस्तेमाल कर लेते हैं. जिससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. ऐसा ही एक मामला सामने आ गया है. 

 65 लोगों को आंखों में जलन
असल में पंजाब के संगरूर में रविवार को काली देवी मंदिर में आयोजित एक फ्री हेयर ट्रीटमेंट कैंप के बाद 65 लोगों को आंखों में जलन और संक्रमण की शिकायत हुई. स्थानीय सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय कामरा ने बताया कि इन सभी मरीजों का अस्पताल के ओपीडी में इलाज किया गया.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉ कामरा के अनुसार कैंप में बाल झड़ने की समस्या का समाधान देने का दावा किया गया था. आयोजकों ने वहां आए लोगों को एक तेल दिया जिसे लगाने और धोने के बाद उनकी आंखों में जलन और लालिमा होने लगी. इस कैंप के लिए स्थानीय प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी जबकि इसमें लगभग 1000 लोग शामिल हुए थे.

जांच के लिए एक टीम गठित

संगरूर के निजी नेत्र विशेषज्ञ डॉ वैभव मित्तल ने बताया कि सोमवार सुबह से ही उन्होंने 40 मरीजों की जांच की है. इस घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है जो इस कैंप को बिना अनुमति आयोजित करने वालों की पहचान करेगी. पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने इस कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी थी.

डीएसपी (स्पेशल ब्रांच) संजीव सिंगला ने बताया कि मरीज सुखवीर सिंह की शिकायत पर अधिवक्ता तेजिंदर पाल सिंह और लुधियाना जिले के पायल तहसील के बिलासपुर गांव के नाई अमनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह केस भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 124 और ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. फोटो एआई

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;