Hindu Temple found in Sambhal: यूपी के संभल में तीस सालों से बंद हनुमान मंदिर मिला है. सबसे बड़ी बात यह मंदिर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के गली में मिला है. जिसके बाद हिंदुओं में खुशी की लहर आ गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौत के डर से यहां पूजा बंद थी, अगर भजन-कीर्तन करते तो वो लोग जान से मार डालते.
Trending Photos
Hindu Temple Reopen in Sambhal: संभल में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची पुलिस पुलिस को बहुत बडी कामयाबी मिली है. सपा सांसद बर्क की गली में 30 साल से बंद पड़ा हनुमान मंदिर मिला है. अवैध कब्जा कर मंदिर को 30 साल बंद कर दिया गया था. प्रशासन ने जब इस मंदिर को खुलवाया तो गंदगी से भरा पड़ा था पवित्र शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति. इस मामले में पुलिस ने कहा अवैध तरीके से बंद था मंदिर. दंगे वाले इलाके में मंदिर मिलने से हैरान हैं लोग, प्रशासन ने हनुमान मंदिर को खुलवाया, पुलिस वालों ने हाथों से साफ की शिवलिंग और मूर्तियां.
सपा सांसद की गली में मिला मंदिर, हिंदुओं में खुशी
संभल में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची थी पुलिस, सपा सांसद बर्क की गली में मिला 30 साल से बंद पड़ा हनुमान मंदिर. SP सांसद बर्क के मोहल्ले में 30 साल से बंद मंदिर को पुलिस ने खुलवाया, खुद अपने हाथों से की मंदिर की सफाई, हिंदुओं में खुशी की लहर, स्थानीय लोग बोले - 'मौत के डर से यहां पूजा बंद थी, अगर भजन-कीर्तन करते तो वो लोग जान से मार डालते.
#BreakingNews | संभल के दीपा सराय में मिला मंदिर, प्रशासन ने 30 साल पुराने हनुमान मंदिर को खुलवाया. #Sambhal #HanumanMandir #UPPolice #ZiaUrRehmanBarq @_poojaLive @Rajurajjee2 pic.twitter.com/X5JTS0hEmJ
— Zee News (@ZeeNews) December 14, 2024
हिंदुओं का बड़ा दावा
बंद मंदिर में शिवलिंग मिलने पर हिंदुओं ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि पहले यहां भजन और कीर्तन होता था. तीस सालों से बंद मंदिर में हनुमान मंदिर और शिवलिंग मिली है. पुलिस ने इस मंदिर को अपने सामने खुलवाया तो लोग हैरान रह गए. साफ-सफाई के दौरान हनुमान और भगवान शिव की शिवलिंग मिली है. संभल के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में करीब साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को प्रशासन ने फिर से खुलवाया है. अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ डीएम और एसपी की संयुक्त RAID में यह मंदिर सामने आया है.
#EXCLUSIVE : संभल में मिले सनातन के सबूत.. प्रशासन ने दंगे वाले इलाके में 30 साल बाद खुलवाया मंदिर.. बंद मंदिर में 'साक्षात शिवलिंग'#Sambhal #HanumanMandir #UPPolice #ZiaUrRehmanBarq @_poojaLive @Rajurajjee2 pic.twitter.com/qEscz9YHGF
— Zee News (@ZeeNews) December 14, 2024
संभल में जामा मस्जिद को लेकर बचा हुआ है बवाल
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे कराए जाने के बाद से ही पूरा शहर हिंसा और बवाल को लेकर चर्चा में है.