Hanuman Chalisa Row: 'जो धैर्य की परीक्षा लेगा उसे 20 फीट नीचे गाड़ देंगे', जानें संजय राउत ने किसे दी खुली चेतावनी
Advertisement

Hanuman Chalisa Row: 'जो धैर्य की परीक्षा लेगा उसे 20 फीट नीचे गाड़ देंगे', जानें संजय राउत ने किसे दी खुली चेतावनी

Devendra Fadnavis on Sanjay Raut: फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र में हो रही घटनाएं दुखद हैं. मोहित काम्बोज पर हमला हुआ फिर महिला नेता को 20 फुट जमीन के नीचे गाड़ देने की बात हुई तब FIR नहीं होती है. लेकिन कोई हनुमान चालीसा का पाठ करने आता है तो गिरफ्तार कर लिया जाता है.’ 

फाइल फोटो

Sanjay Raut Vs MP Navneet Rana: शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को अमरावती से लोक सभा सदस्य नवनीत राणा को सीट से दोबारा चुनाव जीतने की चुनौती दी और कहा कि जो भी उनकी पार्टी के धैर्य की परीक्षा लेगा उसे ‘जमीन में 20 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा.’ राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने घोषणा की थी कि वे दोनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मुंबई स्थित निजी आवास मातोश्री (Matoshri) के सामने शनिवार को हनुमान चालीसा (Hnauman Chalisa) का पाठ करेंगे. उनकी यह घोषणा शिव सैनिकों को रास नहीं आयी और वे खार स्थित निर्दलीय विधायक के आवास पर पूरे दिन धरने पर बैठे रहे.

कानून व्यवस्था का हवाला

हालांकि, सांसद-विधायक दंपती ने दोपहर में अपने दावे को वापस लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए रविवार को मुंबई (Mumbai) आ रहे हैं और इस दौरान वे कानून-व्यवस्था (Law and Order) की समस्या खड़ी नहीं करना चाहते हैं. नागपुर में संवाददाता सम्मेलन में संजय राउत ने कहा कि कुछ ‘फर्जी लोग’ राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं और बीजेपी उनका समर्थन कर रही है. राणा दंपती का नाम लिए बगैर राउत ने कहा कि जो आज हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कर रहे हैं उन्होंने हिन्दुत्व और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया था. राउत ने कहा, ‘मैं उनसे शिवसेना और मतोश्री के साथ नहीं खेलने का अनुरोध करता हूं, वरना उन्हें जमीन में 20 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा. शिव सैनिकों के धैर्य की परीक्षा ना लें.’

बीजेपी साथ दे रही झूठ का साथ : राउत

उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही राणा का बीजेपी साथ दे रही है. राउत ने दावा किया, ‘अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ने और जीतने के लिए उन्होंने फर्जी जाति प्रमाणपत्र का उपयोग किया. यह घोटाला है और केंद्र सरकार उनकी मदद कर रहा है. वो हाई कोर्ट में केस हार गईं और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है.’

ये भी पढ़ें- Viral Video: पटना में फोन पर बात करते जा रही थी महिला, मेनहोल में गिरी; वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

शिवसेना समर्थकों के खिलाफ FIR

इस बीच मुंबई पुलिस ने शनिवार को शिवसेना के उन समर्थकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की, जिन्होंने खार स्थित उस इमारत में घुसने की कोशिश की थी, जिसमें अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ठहरे हुए थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खार में राणा के अपार्टमेंट के बाहर डटे शिवसेना समर्थकों ने सुबह नौ बजे बैरिकेड तोड़ दिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें भीतर नहीं जाने दिया था.

जमीन में गाड़ देंगे ऐसे बयानों पर कार्रवाई क्यों नहीं: फडणवीस

भारतीय जनता पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को मुंबई पुलिस द्वारा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी को महाराष्ट्र के लिए ‘दुखद’ और ‘शर्मनाक’ बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि जब सत्ताधारी शिवसेना के एक नेता ने धमकी भरे बयान दिए थे वही बीजेपी (BJP) नेता की कार पर हमला किया गया था, तब पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए मुंबई पहुंचने पर राणा दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया.

(इनपुट PTI भाषा के साथ)

LIVE TV

 

Trending news