हरियाणा : नन्हे हाथों से खुशी ने PM को लिखा ऐसा पत्र कि गांव की बदल गई तकदीर
topStories1hindi374994

हरियाणा : नन्हे हाथों से खुशी ने PM को लिखा ऐसा पत्र कि गांव की बदल गई तकदीर

छोटी-छोटी अंगुलियों से तीसरी क्लास की खुशी ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखा, तो उसके गांव की तकदीर ही बदल गई. 

हरियाणा : नन्हे हाथों से खुशी ने PM को लिखा ऐसा पत्र कि गांव की बदल गई तकदीर

फतेहाबाद : एक नन्ही बच्ची ने अपने गांव में ऐसी खुशियां लाई कि सब जगह उसकी चर्चा होने लगी, लोग उसे शाबाशी देने लगे. दरअसल, छोटी-छोटी अंगुलियों से तीसरी क्लास की खुशी ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखा, तो उसके गांव की तकदीर ही बदल गई. उसके गांव की सड़क पक्की नहीं हैं, जिससे यहां के बच्चे दूर के स्कूलों में पढ़ने नहीं जा पाते हैं. कच्ची सड़कों के होने से स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है, लेकिन अब इस बच्ची के कारण गांव में पक्की सड़क बनेगी. जो काम गांव के बड़े लोग नहीं कर पाये, वो काम एक छोटी सी बच्ची ने कर दिखाया. 


लाइव टीवी

Trending news