बाघों के पर्यावास की सुरक्षा के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं : केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन
Advertisement

बाघों के पर्यावास की सुरक्षा के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं : केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘भारत उन कुछ देशों में शामिल है जहां बाघों का प्राकृतिक पर्यावास है.’ 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत ने बाघ सफारी के लिए दिशानिर्देश लाने, पारिस्थितिक पर्यटन के दबाव को कम करने तथा इसके पर्यावासों की सुरक्षा करने और इसकी आबादी को बचाने सहित कई उपाय किए हैं . केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘भारत उन कुछ देशों में शामिल है जहां बाघों का प्राकृतिक पर्यावास है.’ उन्होंने कहा, ‘बाघ देश की विरासत का हिस्सा हैं और विश्व तथा आगामी पीढ़ी के लिए बाघों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है .’ 

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि भारत ने बाघ सफारी के लिए दिशानिर्देश लाने, पारिस्थितिक पर्यटन के दबाव को कम करने तथा इसके पर्यावासों की सुरक्षा करने और इसकी आबादी को बचाने सहित कई उपाय किए हैं .

अंतिम बाघ गणना के अनुसार भारत में 2,226 बाघ हैं और दुनियाभर के बाघों की संख्या के 70 फीसदी बाघ भारत में पाये जाते हैं .

(इनपुट - भाषा)

Trending news