हरियाणा सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, कहा- MP-MLA के लिए हो न्यूनतम शैक्षिक योग्यता
Advertisement

हरियाणा सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, कहा- MP-MLA के लिए हो न्यूनतम शैक्षिक योग्यता

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने सांसद और विधायक का चुनाव लड़ने वालों के लिए न्यूनतम योग्यता तय करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है.

मुख्यमंत्री खट्टर के हवाले से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है.(फाइल फोटो)

पंचकुला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने सांसद और विधायक का चुनाव लड़ने वालों के लिए न्यूनतम योग्यता तय करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है.

इससे पहले पंचायत प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम योग्यता तय करने के राज्य सरकार के निर्णय की काफी प्रशंसा हुई थी. मुख्यमंत्री खट्टर के हवाले से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव लड़ने वालों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने के हमारे निर्णय को अदालत ने बरकरार रखा था.

यह भी पढ़े- छात्राओं के सामने झुकी हरियाणा सरकार, 12वीं तक अपग्रेड हुआ रेवाड़ी का स्कूल

’’उन्होंने कहा,‘‘इसके अलावा हमने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है कि सांसद और विधानसभा सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वालों के लिए न्यूनतम योग्यता तय की जानी चाहिए.

 

Trending news