Trending Photos
चंडीगढ़ः अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर आधारित ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में दिखाया गया है कि 1990 के दशक में किस तरह कश्मीरी पंडितों को घरों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था. हालांकि, अब इस फिल्म को लेकर हरियाणा सरकार ने नया ऐलान किया है.
फिल्म को लेकर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है. एक्ससाइज एंड टैक्सेशन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.
Haryana government makes the film The Kashmir Files tax-free in the state. pic.twitter.com/p3RcBxDMe9
— ANI (@ANI) March 11, 2022
बता दें कि फिल्म में 'अनुच्छेद 370' से लेकर कश्मीर के इतिहास की भी बात की गई है. इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को सालों तक दबाकर रखा गया.
इस फिल्म को भारत में बहुत ही कम 700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, जिसके बाद भी पहले दिन फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है.
वहीं, बता दें कि फिल्म से कुछ सीन्स हटाने के लिए जम्मू की एक अदालत ने आदेश जारी किया था. अदालत ने मेकर्स को आदेश देते हुए कहा है कि वह फिल्म से उन दृश्यों को हटाएं, जो भारतीय वायुसेना के दिवंगत स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना की गोली मारकर हत्या पर फिल्माए गए हैं. इसको लेकर उनकी पत्नी निर्मल खन्ना ने एक याचिका दायर की थी.
LIVE TV