द कश्मीर फाइल्सः फिल्म को लेकर हरियाणा सरकार ने जारी किया ये आदेश
Advertisement
trendingNow11122566

द कश्मीर फाइल्सः फिल्म को लेकर हरियाणा सरकार ने जारी किया ये आदेश

द कश्मीर फाइल्स को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अब इसको लेकर हरियाणा सरकार ने नया आदेश जारी किया है. 

 

फाइल फोटो

चंडीगढ़ः  अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर आधारित ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में दिखाया गया है कि 1990 के दशक में किस तरह कश्मीरी पंडितों को घरों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया गया था. हालांकि, अब इस फिल्म को लेकर हरियाणा सरकार ने नया ऐलान किया है.

  1. द कश्मीर फाइल्स को लेकर हरियाणा सरकार का नया आदेश
  2. राज्य में फिल्म होगी टैक्स फ्री
  3. 700 स्क्रीन में रिलीज हुई है फिल्म

राज्य में फिल्म टैक्स फ्री

फिल्म को लेकर हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया है. एक्ससाइज एंड टैक्सेशन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.

कश्मीर के इतिहास को भी दिखाया गया

बता दें कि फिल्म में 'अनुच्छेद 370' से लेकर कश्मीर के इतिहास की भी बात की गई है. इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को सालों तक दबाकर रखा गया.

700 स्क्रीन पर किया गया रिलीज

इस फिल्म को भारत में बहुत ही कम 700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है, जिसके बाद भी पहले दिन फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है.

कोर्ट ने दिया ये आदेश

वहीं, बता दें कि फिल्म से कुछ सीन्स हटाने के लिए जम्मू की एक अदालत ने आदेश जारी किया था. अदालत ने मेकर्स को आदेश देते हुए कहा है कि वह फिल्म से उन दृश्यों को हटाएं, जो भारतीय वायुसेना के दिवंगत स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना की गोली मारकर हत्या पर फिल्माए गए हैं. इसको लेकर उनकी पत्नी निर्मल खन्ना ने एक याचिका दायर की थी.  
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news